Written By Ashutosh Ojha
Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 20, 2025, 08:54 AM (IST)
Croma December-end 2025 sale
Croma ने December-end 2025 की बड़ी ऑनलाइन सेल की शुरुआत कर दी है, जिसमें ग्राहकों को iPhone 15 Plus, iPhone 17 Pro, iPhone 13 और कई बाकी पॉपुलर स्मार्टफोन पर शानदार डिस्काउंट मिल रहे हैं। इस सेल में स्मार्टफोन के अलावा टीवी, लैपटॉप और ऑडियो गैजेट्स पर भी ऑफर्स उपलब्ध हैं। Apple iPhone के कई मॉडल इस सेल में शामिल हैं, जिसमें iPhone 15, iPhone 16e और नया iPhone 17 Pro भी शामिल है। ध्यान देने वाली बात यह है कि Croma पर दिख रही कीमतें अक्सर इंस्टेंट डिस्काउंट और कुछ खास बैंक कार्ड ऑफर्स को जोड़कर बताई जाती हैं। इसका सीधा मतलब यह है कि अगर आप अलग-अलग तरीके से पेमेंट करते हैं, तो प्रोडक्ट की आखिरी कीमत कम या ज्यादा हो सकती है। इसलिए खरीदारी से पहले पेमेंट ऑप्शन जरूर चेक करें।
अगर iPhone 15 Plus की बात करें तो Croma इसे 66,390 रुपये में बेच रहा है, जबकि इसकी असली कीमत 69,900 रुपये है यानी बिना किसी बैंक कार्ड ऑफर के ही आपको सीधे 3,510 रुपये की छूट मिल रही है। वहीं iPhone 15 की कीमत Croma पर घटकर 57,990 रुपये हो गई है। अगर आप ICICI, IDFC या SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट भी मिल सकती है। ऐसे में इसकी कीमत 55,990 रुपये रह जाती है। हालांकि अगर आप अलग प्लेटफॉर्म देखें, तो Flipkart पर iPhone 15 और भी सस्ता है, जहां यह फोन 51,999 रुपये में मिल रहा है और इसमें किसी बैंक ऑफर की शर्त भी नहीं है। वहीं Amazon पर यही फोन 54,900 रुपये में उपलब्ध है।
iPhone 17 Pro पर फिलहाल कोई सीधी कीमत में छूट नहीं दी जा रही है लेकिन फिर भी Croma और Flipkart दोनों ही कुछ खास बैंक कार्ड से पेमेंट करने पर 4,000 रुपये तक की छूट दे रहे हैं। इस छूट के बाद 256GB स्टोरेज वाला iPhone 17 Pro ऑरेंज और ब्लू कलर में 1,30,000 रुपये में मिल रहा है, जबकि इसकी लॉन्च कीमत 1,34,900 रुपये थी। वहीं iPhone 16e की बात करें तो Croma में इसकी कीमत 52,390 रुपये रखी गई है अगर आप ICICI या SBI बैंक कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 2,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है और इसकी कीमत 50,390 रुपये हो जाती है दूसरी ओर Flipkart पर iPhone 16e 51,999 रुपये में मिल रहा है लेकिन वहां किसी तरह का बैंक ऑफर नहीं दिया जा रहा है।
Croma की इस सेल में पुराने मॉडल iPhone 13 पर भी अच्छी छूट मिल रही है। इसकी कीमत 45,690 रुपये रखी गई है, जबकि इसकी असली कीमत 49,900 रुपये थी अगर आप ICICI, IDFC या SBI क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करते हैं तो आपको 5,000 रुपये की अतिरिक्त छूट मिलती है। इससे इसकी कीमत 40,690 रुपये हो जाती है लेकिन ध्यान रखें कि iPhone 13 अब पुराना मॉडल माना जाता है Apple आमतौर पर अपने iPhone को करीब 6 साल तक सॉफ्टवेयर अपडेट देता है। ऐसे में iPhone 13 को अब सिर्फ लगभग 2 साल तक ही अपडेट मिलेंगे फिर भी रोजमर्रा के कामों के लिए iPhone 13 अब भी तेज और भरोसेमंद फोन है लेकिन अगर आपका बजट थोड़ा ज्यादा है तो iPhone 15 लेना बेहतर होगा।