
Christmas 2024: क्रिसमस के त्यौहार को खास बनाने के लिए लोग परिवार के सदस्यों और दोस्तों को स्पेशल मैसेज भेजने के साथ गिफ्ट देते हैं। ऐसे में अगर आप भी इस पर्व पर अपने दोस्तों को कुछ देने की सोच रहे हैं, तो हम आपको यहां कुछ गैजेट्स के बारे में बताने जा रहे हैं, जिनसे उनके चेहरे पर मुस्कान आ जाएगी। आइए जानते हैं…
यदि आपके दोस्त को गाने सुनने का शौक है, तो आप उसे इस क्रिसमस (Christmas 2024) वनप्लस का नेकबैंड गिफ्ट कर सकते हैं। इसकी कीमत 1,399 रुपये है। इस ईयरफोन में जंबो बैटरी लगी है, जो फुल चार्ज में 30 घंटे तक काम करती है। केवल 10 मिनट के चार्ज में 20 घंटे का प्लेबैक टाइम मिलता है। शानदार साउंड के लिए नेकबैंड में 12.4mm के बास ड्राइवर लगाए गए हैं। इसको IP55 की रेटिंग मिली है। यानी कि पानी की छीटों से यह खराब नहीं होगा।
एमआई स्मार्ट बैंड 5 1.1 इंच के फुल टच एमोलेड डिस्प्ले के साथ आता है। इसकी पीक ब्राइटनेस 450 निट्स है। इसमें मैग्नेटिक चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है, जिससे इसे चार्ज करने के लिए बैंड के स्ट्रैप हटाने की जरूरत नहीं पड़ेगी। अन्य फीचर्स पर नजर डालें, तो स्मार्ट बैंड में हार्ट-रेट, स्लीप एनालिसिस, स्ट्रेस मॉनिटर और वूमेन हेल्थ मॉनिटर करने की सुविधा मिलती है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 14 दिन तक चलती है। इस बैंड को फ्लिपकार्ट से 1944 रुपये में खरीदा जा सकता है।
इस क्रिसमस आप अपने चाहने वाले को Portronics Dash 6 स्पीकर गिफ्ट कर सकते हैं। इस स्पीकर का डिजाइन शानदार है। इसे नाइट लैंप के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है। इसमें LED लाइट लगी है। इसमें TWS पेयरिंग का सपोर्ट मिलता है। इससे यूजर्स दो स्पीकर को आपस में कनेक्ट करके एक सॉन्ग प्ले कर सकते हैं। IPX65 की रेटिंग मिली है। यानी कि पानी गिरने पर भी यह खराब नहीं होगा। इसमें जबरदस्त साउंड के लिए 30 वॉट स्टीरियो साउंड दी गई है। इसकी बैटरी फुल चार्ज में 6 घंटे चलती है। इस स्पीकर की कीमत 1,999 रुपये है। इसे अमेजन से ऑर्डर किया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language