22 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Best Gaming Smartphones Under Rs 20,000: 20 हजार से कम में मिल रहे ये धाकड गेमिंग फोन, Amazon से खरीदने पर होगा फायदा

Best Gaming Smartphones Under Rs 20,000: Amazon पर 20 हजार से कम में मिल रहे ये बेस्ट गेमिंग स्मार्टफोन्स। इन फोन की लिस्ट में लेटेस्ट Realme narzo 60 5G फोन शामिल है। यहां देखें पूरी लिस्ट।

Published By: Manisha

Published: Aug 17, 2023, 06:22 PM IST

Realme narzo 60 5G

Story Highlights

  • Amazon दे रहा स्मार्टफोन एडिशनल बैंक ऑफर
  • ईएमआई ऑप्शन के जरिए भी अमेजन से खरीद सकेंगे ये फोन
  • Realme narzo 60 5G फोन है लिस्ट में शामिल

Best Gaming Smartphones Under Rs 20000: स्मार्टफोन यूजर्स के बीच गेमिंग की डिमांड तेजी से बढ़ती जा रही है। पहले जहां अच्छे प्रीमियम रेंज के स्मार्टफोन में आपको शानदार गेमिंग एक्सपीरियंस मिलता था, वहीं अब स्मार्टफोन निर्माता कंपनियों ने बजट रेंज में भी ऐसे फीचर्स लाने शुरू कर दिए हैं। अगर आप जल्द ही नया गेमिंग स्मार्टफोन खरीदने की प्लानिंग कर रहे हैं, तो आपके लिए 20 हजार रुपये का बजट बिल्कुल परफेक्ट साबित होगा। मार्केट में 20 हजार से कम की कीमत में कई गेमिंग फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। साथ ही इन्हें आप Amazon से खरीदेंगे, तो आपको शानदार डिस्काउंट ऑफर के साथ-साथ ईएमआई ऑप्शन भी मिलेगा। यहां देखें अमेजन पर 20 हजार से कम में मिलने वाले टॉप स्मार्टफोन्स की लिस्ट।

Realme narzo 60 5G

Realme narzo 60 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को Amazon के जरिए आप 17,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ई-कॉमर्स जाइंट इस फोन पर 500 रुपये का कूपन दे रही है। कूपन लगाकर फोन 17,499 रुपये में खरीद के लिए उपलब्ध होगा। साथ ही इसे 864 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी खरीदने का ऑप्शन मौजूद है। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 90Hz Super AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 6020 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 64MP कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

iQOO Z7s 5G

iQOO Z7s 5G फोन का 8GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट अमेजन पर 19,999 रुपये के साथ लिस्ट है। ICICI और HDFC बैंक कार्ड के जरिए फोन की खरीद पर 1500 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट ऑफर मिल रहा है। इसके अलावा, इस फोन को 960 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी खरीद सकते हैं। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.38 इंच का FHD+ AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जो 90Hz रिफ्रेश रेट के साथ आता है। इसके अलावा, यह Snapdragon 695 5G प्रोसेसर से लैस है। इसके साथ 64MP कैमरा, ‎4500 बैटरी और 44W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है।

POCO X4 Pro 5G

POCO X4 Pro 5G फोन के 6GB RAM और 128GB स्टोरेज वेरिएंट को अमेजन से 17,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। HDFC कार्ड के जरिए फोन की खरीद पर 1000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, कंपनी इसे 864 रुपये की ईएमआई में भी खरीदा जा सकता है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.67 इंच का Full HD+ Super AMOLED डिस्प्ले, Qualcomm Snapdragon 695 5G प्रोसेसर, 64MP कैमरा और 5000mAh की बैटरी दी गई है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language