comscore

iPhone 16 की कीमत में आई बड़ी गिरावट, लेकिन इस बार Flipkart-Amazon पर नहीं यहां से खरीदें

क्या आप जानते हैं कि iPhone 16 की कीमत अब पहले से काफी कम हो गई है? खासकर 256GB वेरिएंट पर काफी बड़ी छूट मिल रही है, लेकिन इस बार Flipkart या Amazon पर नहीं। आइए जानते हैं कहां मिल रहा है ये ऑफर...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Dec 03, 2025, 12:48 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के फेमस स्मार्टफोन iPhone 16 की कीमत पर इस समय बड़ी छूट दी जा रही है। खासकर इसका 256GB वेरिएंट अब लॉन्च कीमत से लगभग ₹17,500 सस्ता उपलब्ध है। नए iPhone 17 सीरीज के लॉन्च के बाद, iPhone 16 की कीमत में यह कमी आई है, जिससे खरीदारों को अब यह फोन कम कीमत में मिलने लगा है। Croma जैसी रिटेल स्टोर्स पर यह फोन आसानी से खरीदा जा सकता है। इसके अलावा, बैंक डिस्काउंट, नो-कॉस्ट EMI और एक्सचेंज ऑफर जैसी सुविधाएं भी उपलब्ध हैं, जो खरीदारों की बचत और सुविधा दोनों बढ़ा देती हैं।

iPhone 16 की कीमत और बैंक डिस्काउंट

Croma पर iPhone 16 के बेस मॉडल 128GB के लिए कीमत ₹66,990 है, जो इसके असली दाम ₹69,900 से कम है। वहीं 256GB और 512GB मॉडल की कीमतें ₹76,490 और ₹99,900 हैं अगर आप ICICI Bank, IDFC First Bank या SBI के क्रेडिट कार्ड से खरीदते हैं तो आपको ₹4,000 का इंस्टेंट डिस्काउंट मिलेगा। इसका मतलब है कि 128GB मॉडल सिर्फ ₹62,990 में मिल सकता है और कुल ₹6,900 की बचत होगी। EMI पर भी यही ₹4000 का डिस्काउंट मिलता है।

iPhone 16

स्पेसिफिकेशन और फीचर्स

iPhone 16 में कई नई और पावरफुल फीचर्स शामिल हैं। इसमें 6.1 इंच का सुपर रेटिना XDR OLED डिस्प्ले है, जो Dynamic Island सपोर्ट के साथ आता है। फोन Apple के A18 Bionic चिपसेट पर चलता है, जो शानदार परफॉर्मेंस देता है। iPhone 16 iOS 18 के साथ लॉन्च हुआ था और इसे iOS 26 तक अपग्रेड किया जा सकता है। Apple Intelligence और नई टेक्नोलॉजी के साथ यह फोन काफी स्मार्ट और तेजी से काम करता है।

कैमरा और चार्जिंग

कैमरे की बात करें तो iPhone 16 में ड्यूल रियर कैमरा सेटअप है। इसमें 48MP का प्राइमरी और 12MP का सेकेंडरी कैमरा है। फ्रंट में 12MP का कैमरा है, जो सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए बेहतर है। इसके अलावा फोन में Action Button और Camera Button जैसी सुविधाएं भी दी गई हैं। iPhone 16 25W वायर्ड और वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट करता है और IP68 रेटिंग के साथ पानी और धूल से सुरक्षित है।