comscore

Apple का तोहफा, iPhone 15 सीरीज पर 6000 रुपये का डिस्काउंट

Apple iPhone 15 Series Discount: आईफोन 15 सीरीज की सेल 22 सितंबर 2023 से शुरू होने जा रही है। सेल शुरू होने से पहले Apple ने जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स का ऐलान कर दिया है। यहां जानें डिटेल।

Published By: Manisha | Published: Sep 20, 2023, 07:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Apple iPhone 15 सीरीज पर मिलेगा 6000 रुपये तक का डिस्काउंट
  • 22 सितंबर से शुरू होगी सेल
  • HDFC बैंक कार्ड पर मिलेगा ऑफर
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple iPhone 15 सीरीज 12 सितंबर को भारत समेत ग्लोबल मार्केट में लॉन्च हो चुकी है। इस सीरीज में कंपनी ने चार मॉडल्स को पेश किया है, जिसमें iPhone 15, iPhone 15 Pro, iPhone 15 Plus और iPhone 15 Pro Max मॉडल्स शामिल हैं। लॉन्च के बाद से ही फैन्स इस सीरीज की सेल का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं, जो कि 22 सितंबर से शुरू होने वाली है। सेल से पहले सीरीज की प्री-बुकिंग शुरू हो चुकी है। इसके साथ अब Apple ने आईफोन 15 सीरीज पर मिलने वाले जबरदस्त डिस्काउंट ऑफर्स का भी ऐलान कर दिया है। यहां जानें पूरी डिटेल। news और पढें: iPhone 13 की कीमत में खरीदें iPhone 15, Amazon की डील ने मचाई धूम

Apple कंपनी ने iPhone 15 सीरीज के लिए 6000 रुपये तक का डिस्काउंट ऑफर पेश किया है। कंपनी iPhone 15 और iPhone 15 Plus मॉडल्स पर 5000 रुपये का डिस्काउंट दे रही है। इसके अलावा, iPhone 15 Pro और iPhone 15 Pro Max मॉडल पर 6000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है। आपको बता दें, कस्टमर इन ऑफर्स का फायदा HDFC बैंक कार्ड के जरिए ले सकते हैं। इसके अलावा, यह ऑफर एप्पल इंडिया वेबसाइट, साकेट स्टोर और मुंबई स्टोर पर ही उपलब्ध होगा। news और पढें: Rs 45000 से भी कम में मिलेगा iPhone 15, Amazon Great Indian Festival 2025 सेल में मचेगी धूम

आपको बता दें, आईफोन 15 की शुरुआती कीमत 79,900 रुपये है। हालांकि, डिस्काउंट के बाद इसे आप 74,900 रुपये में खरीद सकेंगे। वहीं, दूसरी ओर आईफोन 15 प्लस मॉडल की कीमत 89,900 रुपये है, जिसे डिस्काउंट बाद 84,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। प्रो मॉडल्स की बात करें, तो आईफोन 15 प्रो को कंपनी ने 1,34,900 रुपये में पेश किया। डिस्काउंट के बाद इसे 1,28,900 रुपये में खरीदा जा सकेगा। प्रो मैक्स की शुरुआती कीमत 1,59,900 रुपये है, डिस्काउंट के बाद इसे कंपनी 1,53,900 रुपये में बेचेगी।

iPhone 15 Series Features

आईफोन 15 सीरीज के सभी मॉडल डायनमिक आईलैंड फीचर के साथ आए हैं। पिछले साल Apple ने यह फीचर केवल iPhone 14 Pro और iPhone 14 Pro Max मॉडल के साथ ही पेश किया था। इस साल यह फीचर iPhone 15 और 15 Plus में भी मौजूद है। इसके अलावा, इस साल आईफोन 15 सीरीज में चार्जिंग के लिए यूएसबी टाइप-सी चार्जिंग सपोर्ट दिया गया है, जिसे लाइटनिंग पोर्ट से रिप्लेस किया गया है।

आईफोन 15 और 15 प्रो में 6.1 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। वहीं, 15 प्लस और प्रो मॉडल में 6.7 इंच का OLED डिस्प्ले दिया गया है। प्रो मॉडल्स A17 Pro Bionic चिप के साथ आते हैं, वहीं आईफोन 15 और 15 प्लस में A16 चिप दी गई है।