comscore

Apple iPad Air M3 की कीमत में भारी छूट, सिर्फ यहां मिल रहा ये ऑफर

क्या आप नया iPad Air M3 लेना चाहते हैं लेकिन महंगे iPad Pro से बचना चाहते हैं? तो आपके लिए खुशखबरी है! लॉन्च के 7 महीने बाद ही इसकी कीमत में बड़ी छूट मिली है। अब आप इसे सिर्फ 52,700 रुपये में खरीद सकते हैं और साथ में कुछ बैंक ऑफर्स का फायदा भी उठा सकते हैं।

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Nov 06, 2025, 06:49 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Apple के लेटेस्ट iPad Air M3 की कीमत भारत में पहली बार कम हुई है। लॉन्च के केवल 7 महीने बाद यह टैबलेट अब Vijay Sales पर डिस्काउंट के साथ उपलब्ध है। iPad Air M3 का बेस 128GB Wi-Fi मॉडल पहले 59,900 रुपये में मिलता था लेकिन अब यह 55,700 रुपये में उपलब्ध है। इसके अलावा ICICI और SBI बैंक कार्ड का यूज करने पर 3000 रुपये का अतिरिक्त इंस्टेंट डिस्काउंट भी मिलता है। यानी कुल मिलाकर ग्राहक इसे 52,700 रुपये में खरीद सकते हैं।

iPad Air M3 में क्या खासियत है?

iPad Air M3 में Apple का नया M3 चिप इस्तेमाल हुआ है, जो पुराने M1 चिप की तुलना में लगभग दोगुना तेज है। यह 4K वीडियो एडिटिंग, फोटो रिटचिंग और क्रिएटिव ऐप्स चलाने के लिए शानदार परफॉर्मेंस देता है। स्टूडेंट्स, डिजाइनर्स और हल्के गेमिंग के लिए यह टैबलेट बेहतरीन ऑप्शन है। हालांकि जिनके पास पहले से iPad Air M2 है, उनके लिए यह अपग्रेड उतना जरूरी नहीं है लेकिन M1 या A14 मॉडल इस्तेमाल करने वाले यूजर्स को इस नए iPad में स्पीड और रिस्पॉन्सिवनेस का बड़ा अंतर महसूस होगा।

डिजाइन, कीबोर्ड और डिस्प्ले में क्या नया है?

iPad Air M3 का डिजाइन पुराने Air मॉडल जैसा ही है। यह हल्का और स्लिक है और इसमें Touch ID पावर बटन में इनबिल्ट है। हालांकि iPad Pro की तरह Face ID या मैजिक कीबोर्ड का डेडिकेटेड फंक्शन रो नहीं मिलता। Apple ने M3 के लिए नया मैजिक कीबोर्ड लॉन्च किया है, जिसमें 14 कीज का फंक्शन रो है। कीबोर्ड प्रीमियम क्वालिटी का नहीं है लेकिन यूजफुल में आसान है। डिस्प्ले के मामले में कोई बड़ा बदलाव नहीं है। 11 इंच वाला वर्जन 500 निट्स और 13 इंच वाला वर्जन 600 निट्स ब्राइटनेस सपोर्ट करता है। दोनों में True Tone और P3 Wide Color सपोर्ट है। कैमरा भी पहले जैसा ही है, 12MP फ्रंट कैमरा और 12MP रियर कैमरा, जिसमें 4K वीडियो रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मौजूद है।

iPad Air M3 कौन खरीदे और क्यों?

iPad Air M3 अब 52,700 रुपये में मिल रहा है। यह उन लोगों के लिए बढ़िया है जो पावरफुल परफॉर्मेंस चाहते हैं, लेकिन iPad Pro के महंगे मॉडल नहीं लेना चाहते। यह टैबलेट पुराने iPad यूजर्स, स्टूडेंट्स, मल्टीटास्किंग करने वाले या क्रिएटिव काम करने वालों के लिए परफेक्ट है।