Apple Diwali Offers: iPhone 17 सीरीज, MacBook और Watch पर मिल रहा है अब तक का सबसे बड़ा ऑफर

इस साल Apple ने iPhone 17 सीरीज, MacBook और Apple Watch पर अब तक का सबसे बड़ा ऑफर दे रहा हैं। अब सवाल ये है कि इन ऑफर्स में आखिर ऐसा क्या खास है, जिसकी वजह से लोग इतने एक्ससिटेड हो रहे हैं और बड़ी संख्या में Apple Store पहुंच रहे हैं। आइए जानते हैं...

Published By: Ashutosh Ojha | Published: Sep 23, 2025, 06:37 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

news और पढें: Apple India Diwali Sale आज से शुरू, इन प्रोडक्ट्स पर मिल रहा 10,000 रुपये तक का डिस्काउंट

दिवाली का त्यौहार भारत में हमेशा बड़े-बड़े खरीदारी के लिए सही समय माना जाता हैइसी मौके पर Apple ने अपने ग्राहकों के लिए शानदार दिवाली ऑफर्स की घोषणा की हैकंपनी इस साल लॉन्च हुई iPhone 17 सीरीज़, MacBook और Apple Watch पर स्पेशल ऑफर लेकर आई हैApple Store पर पहले ही iPhone 17 सीरीज़ को लेकर जबरदस्त भीड़ देखने को मिलीनए मॉडल्स iPhone 17, iPhone Air, iPhone 17 Pro और iPhone 17 Pro Max बाजार में आते ही लोगों में गजब का क्रेज देखने को मिलामुंबई में लॉन्च डे पर तो हालात ऐसे बने कि स्टोर के बाहर धक्का-मुक्की तक हो गईयह साफ दिखाता है कि भारत में Apple प्रोडक्ट्स को लेकर लोगों की दीवानगी लगातार बढ़ रही है

बैंक ऑफर्स और कैशबैक में क्या खास मिलेगा?

इस दिवाली ऑफर में Apple ग्राहकों को बैंक ऑफर्स और कैशबैक की सुविधा दे रहा हैकंपनी ने घोषणा की है कि MacBook Air और MacBook Pro खरीदने पर American Express, ICICI Bank और Axis Bank कार्ड से भुगतान करने वाले ग्राहकों को 10,000 रुपये तक का इंस्टेंट कैशबैक मिलेगावहीं iPhone 17 सीरीज और iPhone Air पर ग्राहकों को 5000 रुपये तक का कैशबैक मिलेगाइससे महंगे Apple प्रोडक्ट्स को खरीदना ग्राहकों के लिए आसान हो जाएगाहालांकि यह ध्यान देने वाली बात है कि ये ऑफर्स केवल चुनिंदा कार्ड्स और पेमेंट मोड्स पर ही लागू होंगे

नो-कॉस्ट EMI का फायदा कौन ले सकता है?

Apple ग्राहकों की सुविधा के लिए No-Cost EMI का ऑप्शन भी दे रहा हैइसका मतलब है कि ग्राहक अपने पसंदीदा iPhone, MacBook या Apple Watch को बिना अतिरिक्त ब्याज दिए किस्तों में खरीद सकते हैंकंपनी ने बताया है कि ग्राहक 3, 6, 9 और 12 महीनों की EMI योजना चुन सकते हैं, खासकर iPhone 17 सीरीज और MacBook पर यह ऑफर ग्राहकों के बीच काफी फेमस हो सकता हैहालांकि Apple की वेबसाइट के अनुसार 9 और 12 महीने की नो-कॉस्ट EMI केवल 23 अक्टूबर 2025 तक ही उपलब्ध रहेगीयह ऑफर ज्यादातर बड़े बैंकों से उपलब्ध होगा

Apple दिवाली ऑफर्स कहां और कितने समय तक मिलेंगे?

Apple के ये दिवाली ऑफर्स कंपनी की आधिकारिक वेबसाइट और भारत के चार आधिकारिक Apple Store, दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और पुणे पर उपलब्ध होंगेइसके अलावा अधिकृत रिटेल पार्टनर्स से भी ग्राहक यह ऑफर पा सकते हैंकंपनी ने यह स्पष्ट किया है कि दिवाली ऑफर्स को बाकी योजनाओं जैसे Education Store या Corporate Employee Purchase Plan के साथ नहीं जोड़ा जा सकताApple हर साल की तरह इस बार भी अपने ऑफर्स को सीमित समय के लिए ही रखेगा