01 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon का गजब का ऑफर, तगड़े डिस्काउंट पर मिल रहे 512GB स्टोरेज वाले स्मार्टफोन

Amazon पर इस वक्त 512GB स्टोरेज वाले कई स्मार्टफोन मौजूद हैं। इन डिवाइस पर तगड़ा बैंक डिस्काउंट और किफायती EMI जैसी डील दी जा रही हैं, जिनका फायदा उठाकर आप फोन को कम कीमत पर खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 11, 2023, 12:03 PM IST

TECNO Camon 20 Premier 5G (1)

Story Highlights

  • Amazon से 512GB स्टोरेज वाले फोन सस्ते में खरीदने का मौका है।
  • इन डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट और सस्ती ईएमआई दी जा रही है।
  • फोन में स्टोरेज के अलावा शानदार डिस्प्ले और दमदार प्रोसेसर मिलता है।

Amazon पर फिलहाल कोई भी सेल नहीं चल रही है, लेकिन फिर भी कुछ चुनिंदा स्मार्टफोन्स पर बंपर बैंक डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही, डिवाइस पर नो-कॉस्ट ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है। ऐसे में यदि आप अपने लिए नया मोबाइल फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके काम आने वाला है। हम आपको यहां 512GB स्टोरेज वाले फोन के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्हें आप सस्ते में खरीद सकते हैं। इस सूची में Nothing और Tecno के डिवाइस शामिल हैं। आइए जानते हैं स्मार्टफोन और उन पर मिलने वाले ऑफर व डील की डिटेल।

TECNO Camon 20 Premier 5G

अमेजन पर लिस्ट यह टेक्नो का लेटेस्ट स्मार्टफोन है। इसकी कीमत 29,999 रुपये है और HSBC बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदारी करने पर पांच प्रतिशत का डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस मोबाइल पर 1,454 रुपये की ईएमआई मिल रही है। साथ ही, फोन पर 28,499 रुपये का एक्सचेंज ऑफर भी है। टेक्नो के इस स्मार्टफोन में 108MP का कैमरा दिया गया है। पावर के लिए हैंडसेट में 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करने वाली 5000mAh की बैटरी मिलती है। इसके अलावा, फोन में AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका साइज 6.67 इंच है।

Nothing Phone (2)

नथिंग फोन 2 के 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 59,990 रुपये है। Citibank क्रेडिट कार्ड होल्डर को 1000 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। बैंक छूट के अलावा फोन पर 2,908 रुपये की ईएमआई और 40,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। प्रमुख स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का फुल HD+ डिस्प्ले है। इसका साइज 6.67 इंच है। फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल में 50MP का डुअल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसके अलावा, नथिंग फोन 2 में Snapdragon 8+ Gen 1 चिपसेट और 4700mAh की बैटरी मिलती है, जो 45W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 5G

यह सैमसंग का प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसके 512GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 1,09,999 रुपये है। HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से फोन खरीदने पर 7000 रुपये की छूट दी जा रही है। साथ ही, मोबाइल पर 50,100 रुपये का एक्सचेंज ऑफर और 4,583 रुपये की ईएमआई मिल रही है। फोन में 6.7 इंच का एचडी प्लस एमोलेड डिस्प्ले है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 2640 x 1080 पिक्सल है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 12MP कैमरा और 10MP का सेल्फी कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर और 3,700mAh की बैटरी मिलती है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language