
ई-कॉमर्स प्लेटफॉर्म Amazon India पर आज यानी 11 मार्च से Mega Electronics Days सेल शुरू हो गई है। सेल के दौरान ग्राहकों को लैपटॉप, हेडफोन, टैबलेट, कैमरा, कंप्यूटर एक्सेसरीज और वायरलेस ईयरबड्स जैसे इलेक्ट्रॉनिक प्रोडक्ट्स खरीदने पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। साथ ही, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर भी दिए जा रहे हैं।
14 मार्च तक चलने वाली Amazon Mega Electronics Days सेल में HDFC, HSBC और Yes बैंक की तरफ से क्रेडिट कार्ड इस्तेमाल करने पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, दिग्गज बैंकों की ओर से नो-कॉस्ट ईएमआई भी दी जा रही है।
सबसे पहले लैपटॉप की बात करें, तो सेल में ASUS VivoBook 14 लैपटॉप 35,990 रुपये और Lenovo IdeaPad Slim 3 लैपटॉप 33,490 रुपये में मिल रहा है। इन दोनों लैपटॉप पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ नो-कॉस्ट ईएमआई दी जा रही है। वहीं, अमेजन की इस सेल में Fire-Boltt Phoenix स्मार्टवॉच 1,699 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। जबकि इस ही ब्रांड की Ninja Call Pro को 1,599 रुपये में खरीदा जा सकता है।
सेल में Apple Watch SE 34,990 रुपये की कीमत में उपलब्ध है। इस प्रीमियम वॉच पर 1500 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। साथ ही, किफायती ईएमआई भी दी जा रही है।
अमेजन मेगा इलेक्ट्रॉनिक्स सेल में boAt Airdopes Atom 81 ईयरबड्स 999 रुपये में बिक रहे हैं। boAt Aavante Bar Orion साउंड बार को 7,499 रुपये और Zebronics Zuk BAR 9500WS PRO स्पीकर को 14,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इन दोनों स्पीकर्स पर डिस्काउंट समेत ईएमआई का विकल्प दिया जा रहा है।
Sony Digital Vlog Camera ZV 1 सेल में 69,490 रुपये में मिल रहा है। इस कैमरे पर डिस्काउंट और ईएमआई के साथ एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। इसके अलावा, सेल में सैमसंग गैलेक्सी टैब ए8 और रियलमी पैड स्लिम पर भी ढेरों डील दी जा रही हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language