
ऑनलाइन शॉपिंग प्लेटफॉर्म अमेजन इंडिया (Amazon India) पर 5G Revolution Sale आज यानी 27 मई से लाइव हो गई है, जो कि 31 मई तक चलेगी। इस दौरान ग्राहकों को लगभग सभी ब्रांड के स्मार्टफोन्स की खरीद पर बंपर डिस्काउंट मिलेगा। इसके साथ ही ग्राहकों को फोन पर सस्ती ईएमआई और एक्सचेंज ऑफर जैसी डील दी जाएंगी। आइए नीचे खबर में सेल ऑफर्स के बारे में विस्तार से जानते हैं…
अमेजन के मुताबिक, प्राइम मेंबर्स को सेल में वनप्लस, सैमसंग और रियलमी जैसे ब्रांड के स्मार्टफोन खरीदने पर 24 महीने के लिए नो-कॉस्ट EMI मिलेगी। इसके अलावा, स्मार्टफोन पर 10 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 10,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जाएगा।
Redmi Note 12 5G
अमेजन की सेल में रेडमी का स्मार्टफोन 14,999 रुपये के प्राइस टैग के साथ लिस्ट है। ग्राहक इस स्मार्टफोन को 2000 रुपये की छूट पर खरीद सकते हैं। इस मोबाइल में 120Hz रिफ्रेश रेट वाला AMOLED डिस्प्ले, Snapdragon 4 Gen 1 प्रोसेसर, 48MP का कैमरा और 33W फास्ट चार्जिंग जैसे फीचर मिलते हैं।
Xiaomi 13 Pro
शाओमी 13 प्रो स्मार्टफोन अमेजन पर 71,999 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस डिवाइस पर बैंक डिस्काउंट ऑफर के साथ 10 हजार रुपये का एक्सचेंज ऑफर दिया जा रहा है। साथ ही, फोन पर किफायती ईएमआई भी मिल रही है। वहीं, यह मोबाइल फोन Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट, 2K AMOLED डिस्प्ले और 50MP Leica कैमरा के साथ आता है। इसमें 4820mAh की बैटरी मिलती है।
OnePlus 10 Pro 5G
वनप्लस का यह स्मार्टफोन अमेजन इंडिया की सेल में 55,499 रुपये की कीमत पर बिक रहा है। इस डिवाइस पर 10 हजार का एक्सचेंज ऑफर और सस्ती EMI ऑफर की जा रही है। अब फीचर पर नजर डालें, तो यह मोबाइल फोन 50MP कैमरा, एचडी डिस्प्ले, Snapdragon 8 Gen 1 चिप और 5000mAh बैटरी से लैस है।
Samsung Galaxy S23 Ultra 5G
सैमसंग का यह प्रीमियम स्मार्टफोन अमेजन पर 74,998 रुपये की शुरुआती कीमत पर अवेलेबल है। इस मोबाइल पर 8000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है। मोबाइल पर 3,583 रुपये की ईएमआई और 30,500 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। वहीं, इस स्मार्टफोन में 6.8 इंच की क्यूएचडी प्लस डायनेमिक एमोलेड स्क्रीन दी गई है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है।
फोटोग्राफी के लिए फोन में 200MP का क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसके अलावा, गैलेक्सी एस23 अल्ट्रा में Snapdragon 8 Gen 2 चिपसेट और 5,000mAh की बैटरी मौजूद है।
अमेजन इंडिया 5G Revolution सेल से पहले ब्लॉकबस्टर वैल्यू डेज, स्मार्टफोन समर और ग्रेट समर सेल आयोजित कर चुका है। इन तीनों सेल में सभी कंपनियों के स्मार्टफोन्स ऐसे ऑफर दिए गए, जिनकी वजह से प्लेटफॉर्म की खरीदारी का आंकड़ा तेजी से बढ़ा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language