
Amazon Great Summer Sale 2024: अमेजन पर कम यानी 2 मई, 2024 से ग्रेट समर सेल शुरू होने वाली है। इस सेल में स्मार्टफोन्स पर तगड़ी डील मिलेगी। कंपनी ने ऑफर्स रिवील करना शुरू कर दिया है। रेडमी और पोको के 5G फोन्स को 10 हजार रुपये से कम में खरीदने का मौका मिल रहा है। सेल का पेज ऑफिशियल वेबसाइट पर लाइव कर दिया गया है, जहां ऑफर्स की जानकारी दी जा रही है। आइये, सस्ती और टॉप डील्स जानते हैं।
पोको के इस 5G स्मार्टफोन में 90Hz रिफ्रेश रेट वाला फुल HD डिस्प्ले दिया गया है। इसमें 50MP डुअल कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 5000mAh की बैटरी से लैस है। इसमें Android 13 मिलता है। हैंडसेट Corning Gorilla Glass 3 प्रोटेक्शन के साथ आता है। स्मार्टफोन में Snapdragon 4 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। स्मार्टफोन में 8GB तक RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन की कीमत 9,499 रुपये से शुरू है। इसे अमेजन सेल में 8,999 रुपये का खरीद पाएंगे।
रेडमी का यह 5G स्मार्टफोन 8GB तक RAM और 256GB तक स्टोरेज के साथ आता है। फोन में MIUI 14 ऑपरेटिंग सिस्टम दिया गया है। इसमें Snapdragon 4 Gen 2 प्रोससेर और 50MP AI डुअल रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, स्मार्टफोन 5000mAh बैटरी के साथ आता है। फोन में 3.5mm का ऑडियो जैक दिया गया है। इसकी कीमत 11,999 रुपये से शुरू है। सेल में फोन 9,999 रुपये का मिलेगा। इसमें बैंक ऑफर सामिल होगा।
Snapdragon 480 Plus 5G प्रोसेसर वाले नोकिया के इस 5G फोन में 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। हैंडसेट 6GB तक RAM और 128GB तक इंटरनल स्टोरेज से लैस है। इस डिवाइस में Android 13 OS मिलता है। इसके अलावा फोन तीन दिन तक चलने वाली बैटरी से लैस है। फोन की कीमत 9,999 रुपये है। इसे 8,549 रुपये में खरीदा जा सकेगा।
ध्यान रखें कि ये कीमतें बैंक और अन्य ऑफर्स के साथ होंगी। इसके अलावा, फोन्स पर एक्सचेंज ऑफर भी मिलेगा। साथ ही, No Cost EMI ऑफर भी दिया जाएगा।
Author Name | Mona Dixit
Select Language