Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: May 04, 2024, 10:27 AM (IST)
Amazon Great Summer Sale 2024: Samsung Galaxy S24 सीरीज में कंपनी के सबसे प्रीमियम स्मार्टफोन शामिल हैं। इस सीरीज में तीन फोन Samsung Galaxy S24 5G, Samsung Galaxy S24 Plus 5G और Samsung Galaxy S24 Ultra 5G मिलते हैं। इन तीनों ही स्मार्टफोन की रेंज भी काफी हाई है। ऐसे में हर कोई इन फोन के सस्ते होने का इंतजार करता है। जैसे कि सभी को पता है इन दिनों अमेजन की सबसे बड़ी Great Summer Sale चल रही है। ऐसे में हर कोई जानना चाहता है कि इस सेल के दौरान सैमसंग गैलेक्सी एस24 सीरीज के फोन कितने सस्ते में मिल रहे हैं। अगर आप इस सीरीज को खरीदने की सोच रहे हैं, तो यहां देख लें इन पर मिल रही तगड़ी डील की डिटेल्स। और पढें: Samsung का 200MP कैमरे वाला फोन हुआ 55000 रुपये सस्ता, दोबारा नहीं मिलेगा ऐसा Offer
Samsung Galaxy S24 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरज मॉडल को Amazon सेल के दौरान 79,998 रुपये में बेचा जा रहा है। इस फोन पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए 4,250 रुपये तक का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है। इस फोन को आप 3,878 रुपये की शुरुआत ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत 56,250 रुपये तक की छूट मिलेगी। इस फोन में 50MP+12MP+10MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 4000mAh की है। इसका डिस्प्ले 6.2 इंच का है। इसमें कई AI फीचर्स मौजूद हैं। और पढें: दिवाली सेल में गिरी Samsung Galaxy S24 5G की कीमत, 74999 रुपये वाला फोन सिर्फ 38,999 में होगा आपका
और पढें: Diwali 2025: भारी डिस्काउंट पर मिल रहे iPhone 15 समेत ये फ्लैगशिप फोन, कम दाम में खरीदने का सही मौका
Samsung Galaxy S24 Plus 5G फोन के 12GB RAM और 512GB स्टोरेज वेरिएंट को आप Amazon सेल के दौरान 1,09,999 रुपये में खरीद सकते हैं। ICICI बैंक कार्ड के जरिए फोन पर 5,250 रुपये का डिस्काउंट ऑफर मिलेगा। साथ ही आप इस फोन को 5,333 रुपये की शुरुआती ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 57,250 रुपये तक का ऑफ मिल सकता है। फीचर्स की बात करें, तो फोन में 6.7 इंच का QHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की बैटरी 4,900mAh की है। इसके अलावा, इस फोन में भी 50MP+12MP+10MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy S24 Ultra 5G स्मार्टफोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरज मॉडल को Amazon सेल के दौरान 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। इस फोन पर ICICI बैंक कार्ड के जरिए 5,250 रुपये तक का अलग से डिस्काउंट दिया जा रहा है। साथ ही इसे आप 6,303 रुपये की शुरुआत ईएमआई में भी घर ला सकते हैं। वहीं, एक्सचेंज ऑफर के तहत फोन पर 59,250 रुपये तक की छूट मिलेगी। फीचर्स की बात करे, तो इस फोन में 200MP+50MP+12MP+10MP बैक और 12MP फ्रंट कैमरा मिलता है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। इसका डिस्प्ले 6.8 इंच का है। इसमें कई AI फीचर्स मौजूद हैं।