29 Aug, 2025 | Friday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Great Summer Sale 2024: 108MP कैमरे वाले फोन हो गए सस्ते, सेल में तगड़ा Discount

Amazon Great Summer Sale 2024 में 108MP कैमरा वाले मिड-रेंज फोन की कीमत काफी गिर गई है। ऐसे में इन फोन को आप बजट रेंज के अंदर खरीदा जा सकता है। यहां देखें टॉप डील्स।

Published By: Manisha

Published: May 03, 2024, 01:50 PM IST

Amazon Great Summer Sale 2024

Story Highlights

  • Amazon Great Summer Sale 2024 में बंपर ऑफर
  • 108MP कैमरा फोन हुए सस्ते
  • 7 मई तक चलेगी अमेजन सेल

Amazon Great Summer Sale 2024 लाइव हो चुकी है। यह सेल 2 मई से शुरू हुई थी, जो कि 7 मई तक जारी रहेगी। सेल के दौरान आप स्मार्टफोन, टीवी, लैपटॉप, फ्रिज व एसी जैसे होम अप्लाइंसेस को बंपर डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं। अगर आप अपने लिए नया फोन खरीदने का मन बना रहे हैं, तो यह सेल आपके लिए काफी कुछ लाई है। डिजिटल युग में हर कोई अच्छे कैमरे वाला फोन खरीदना चाहता है। ऐसे में आपके लिए बजट के अंदर 108MP कैमरा फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। इन 108MP कैमरा फोन को आप अमेजन सेल के दौरान काफी सस्ते में खरीद सकते हैं। यहां देखें कुछ टॉप डील्स।

HONOR X9b 5G

HONOR X9b 5G फोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को सेल के दौरान 21,999 रुपये में बेचा जा रहा है। इसके साथ बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 3000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। ऐसे में आप इस फोन को 18,999 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स की बात करें, तो इस फोन में 108MP का प्राइमरी कैमरा, 5MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का मैक्रो सेंसर मिलता है। सेल्फी के लिए 16MP फ्रंट कैमरा मौजूद है। इस फोन में 6.78 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। फोन की बैटरी 5800mAh की है, जो कि सिंगल चार्ज पर 3 दिन तक चलती है।

 

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G

OnePlus Nord CE 3 Lite 5G फोन भी 108MP कैमरा के साथ आता है, जिसे अभी-तक 19,999 रुपये में बेच जा रहा था। हालांकि, अमेजन सेल के दौरान इसकी कीमत घटकर 17,249 रुपये हो गई है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस पर 1000 रुपये का भी ऑफ दिया जा रहा है। ऐसे में इसे आप 16,249 रुपये में खरीद सकेंगे। फीचर्स पर नजर डालें, तो वनप्लस के फोन में 6.72 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए फोन में 108MP+2MP+2MP बैक कैमरा और 16MP का फ्रंट कैमरा मौजूद है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।

 

POCO X6 Neo 5G

POCO X6 Neo 5G फोन के 8GB RAM और 128GB स्टोरेज मॉडल को सेल के दौरान 15,925 रुपये में खरीदा जा सकता है। बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर 1000 रुपये का ऑफ दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो पोको के इस फोन में 6.67 इंच का FHD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Mediatek Dimensity 6080 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में 108MP+2MP बैक और 16MP का फ्रंट कैमरा मिलता है।

 

TRENDING NOW

 

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language