27 Aug, 2025 | Wednesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale में लॉन्च हुई Samsung Galaxy Tab A9 सीरीज, 13 हजार का टैब 8 से कम में लाएं घर

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल के दौरान Samsung Galaxy Tab A9 और Samsung Galaxy Tab A9+ टैबलेट भारत में लॉन्च हो गए हैं। जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Published By: Manisha

Published: Oct 08, 2023, 05:28 PM IST

Samsung tab 1

Story Highlights

  • Amazon Great Indian Festival 2023 सेल के दौरान लॉन्च होंगे कई प्रोडक्ट्स
  • Samsung Galaxy Tab A9 सीरीज भारत में लॉन्च
  • सीरीज में शामिल हैं दो सस्ते टैबलेट्स

Amazon Great Indian Festival 2023 सेल भारत में 8 अक्टूबर से शुरू हो गई है। सेल के दौरान आपको न केवल विभिन्न ब्रांड्स के प्रोडक्ट्स पर बंपर डील व डिस्काउंट ऑफर मिलेंगे, बल्कि इस सेल के दौरान कई ब्रांड के न्यूली लॉन्च प्रोडक्ट्स को भी आप काफी कम दाम में खरीद सकेंगे। अमेजन सेल के दौरान Samsung Galaxy Tab A9 सीरीज भारत में लॉन्च हो गई है। इस सीरीज में दो टैबलेट्स Samsung Galaxy Tab A9 और Samsung Galaxy Tab A9+ भारत में लॉन्च हुए हैं। सैमसंग गैलेक्सी टैब ए9 सीरीज का किफायती मॉडल है, जिसकी सेल भी आज से अमेजन पर शुरू हो गई है। वहीं, ए9 प्लस मॉडल की प्री-बुकिंग अमेजन पर शुरू हो चुकी है, जिसकी सेल 17 अक्टूबर से शुरू होगी। आइए जानते हैं इन टैब की कीमत और स्पेसिफिकेशन।

Samsung Galaxy Tab A9 Series Price in India

Samsung Galaxy Tab A9 सीरीज के टैब Amazon India साइट पर लिस्ट हो चुके हैं। Samsung Galaxy Tab A9 के WiFi 4GB+64GB मॉडल की कीमत 12,999 रुपये है। वहीं, इसका WiFi + 5G 4GB+64GB मॉडल 15,999 रुपये में अमेजन पर लिस्ट है। इस टैब की सेल Amazon Great Indian Festival 2023 में शुरू हो चुकी है। SBI कार्ड के जरिए इस टैब की खरीद पर 5000 रुपये तक का डिस्काउंट दिया जाएगा।

वहीं, दूसरी ओर Samsung Galaxy Tab A9+ के WiFi 8GB+128GB मॉडल की कीमत 20,999 रुपये है। इसका एक वेरिएंट WiFi + 5G 4GB+64GB का है, जिसकी कीमत 22,999 रुपये लिस्ट है। जैसे कि हमने बताया अभी इन मॉडल्स की सेल शुरू नहीं हुई है। इन्हें अमेजन के जरिए प्री-बुक किया जा सकता है। प्री-बुकिंग करने वाले ग्राहक SBI कार्ड के जरिए इस टैब को 16,999 रुपये में खरीद सकते हैं।

Samsung Galaxy Tab A9 Series Specifications

-8.7/11.0 इंच डिस्प्ले
-MediaTek Helio G99/Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर
-8MP बैक कैमरा
-2MP/5MP सेल्फी कैमरा
-5100mAh बैटरी

Samsung Galaxy Tab A9 मॉडल में 8.7 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 60Hz और रेजलूशन 800×1300 पिक्सल है। वहीं, दूसरी ओर प्लस मॉडल में कंपनी ने 11 इंच का WQXGA LCD डिस्प्ले दिया है, जिसका रिफ्रेश रेट 90Hz और रेजलूशन 1920×1200 पिक्सल है।

TRENDING NOW

ए9 टैब MediaTek Helio G99 प्रोसेसर से लैस है, वहीं प्लस वेरिएंट Qualcomm Snapdragon 695 प्रोसेसर से लैस है। दोनों ही टैब में 8MP का बैक कैमरा दिया गया है। सेल्फी के लिए ए9 में 2MP कैमरा और प्लस मॉडल में 5MP कैमरा मिलता है। दोनों ही टैब में कंपनी ने 5100mAh की बैटरी दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language