17 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Sale के धमाल ऑफर्स, इन फ्लैगशिप फोन्स पर 10 हजार रुपये तक की छूट

Amazon Sale में फ्लैगशिप स्मार्टफोन पर तगड़ी छूट है। सैमगंस, शाओमी और मोटोरोला के फोन्स को 10 हजार रुपये तक के डिस्काउंट के साथ खरीद सकते हैं।

Published By: Mona Dixit

Published: Oct 11, 2023, 01:56 PM IST

Samsung-Galaxy-S22-Ultra-5G

Story Highlights

  • Amazon Sale में SBI के कार्ड पर 10 हजार तक की छूट है।
  • अमेजन सेल में स्मार्टफोन समेत कई आइटम पर डिस्काउंट है।
  • फोन्स को मासिक किस्त (EMI) पर भी खरीद सकते हैं।

Amazon Great Indian Festival Sale 2023 में स्मार्टफोन पर तगड़ा डिस्काउंट मिल रहा है। सेल में स्मार्टफोन पर 10 हजार रुपये तक का सीधा बैंक डिस्काउंट है। स्मार्टफोन के अलावा इलेक्ट्रॉनिक आइटम्स पर छूट है। सैमसंग, मोटोरोला और शाओमी के स्मार्टफोन के फ्लैगशिप स्मार्टफोन्स को 10 हजार रुपये तक कम में खरीद सकते हैं। आइये, जानते हैं।

Xiaomi 13 Pro

शाओमी के इस स्मार्टफोन में 12GB RAM के साथ 256GB इंटरनल स्टोरेज मिलता है। इसमें 50MP ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। फोन 6.73 इंच का 2k E6 AMOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है। सेल में फोन 74,999 रुपये का मिल रहा है। SBI क्रेडिट कार्ड पर 4250 रुपये का डिस्काउंट है।

Samsung Galaxy S23 5G

सैमसंग के इस फोन में 8GB RAM के साथ 256GB तक स्टोरेज मिलता है। फोन Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर से लैस है। इसमें AMOELD डिस्प्ले के साथ 3900mAh की बैटरी दी गई है। यह Android 13 पर रन करता है। फोन सेल में 74,999 रुपये का मिल रहा है। SBI कार्ड पर 5000 रुपये की छूट है।

Motorola razr 40 Ultra

मोटोरोला के इस स्मार्टफोन में 6.9 इंच का pOLED डिस्प्ले दिया गया है। इसका रिफ्रेश रेट 165hz है। इसमें 3.6 इंच का कवर डिस्प्ले मिलता है। फोन में 32MP सेल्फी कैमरा के साथ 30W टर्बो चार्जिंग सपोर्ट भी मिलता है। स्मार्टफोन Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। इसमें 3800mAh की बैटरी दी गई है। 8GB RAM और 256GB स्टोरेज वाला यह फोन सेल में 79,999 रुपये का मिल रहा है। SBI बैंक के कार्ड पर 6250 रुपये का डिस्काउंट है।

Samsung Galaxy Z Flip 5 5G

सैमसंग के इस फोल्डेबल फोन में 12GB तक RAM के साथ 1TB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें 7.6 इंच का मेन डिस्प्ले और 6.2 इंच का डिस्प्ले दिया गया है। फोन ‎Android 13 पर रन करता है। इसमें 4400mAh की बैटरी मिलती है। फोन अमेजन सेल में 99,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। SBI के कार्ड पर 7000 रुपये की छूट है।

 

Samsung Galaxy S22 Ultra 5G

इस स्मार्टफोन में 12GB तक RAM के साथ 512GB तक स्टोरेज मिलता है। इसमें AMOLED 2x डिस्प्ले मिलता है। इसकी पीक ब्राइटमेस 1750 और रिफ्रेश रेट 120Hz है। फोन सेल में 84,999 रुपये की शुरुआती कीमत में मिल रहा है। इस पर SBI क्रेडिट कार्ड पर 10 हजार की छूट है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनलफेसबुक , यूट्यूब और X पर फॉलो करें।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Mona Dixit

Select Language