comscore

Amazon Grand Gaming Days सेल में गेमिंग लैपटॉप की कीमत हुई आधी, ऑफर सिर्फ कुछ दिन तक

Amazon Grand Gaming Days सेल में गेमिंग डिवाइस की कीमत हुई आधी। सेल में मिल रहा 50 प्रतिशत तक का डिस्काउंट। यहां देखें गेमिंग लैपटॉप पर मिल रही सुनहरी डील्स।

Published By: Manisha | Published: May 29, 2024, 03:58 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Amazon Grand Gaming Days सेल में बंपर डिस्काउंट
  • गेमिंग प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ
  • सस्ते में खरीद सकेंगे गेमिंग लैपटॉप
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Amazon Grand Gaming Days Sale: अमेजन पर ग्रैंड गेमिंग डेज सेल चल रही है। यह सेल 27 मई को शुरू हुई थी, जो कि 31 मई तक जारी रहेगी। इस सेल के दौरान आप विभिन्न गेमिंग डिवाइस को धमाकेदार डिस्काउंट ऑफर्स के साथ खरीद सकेंगे। सेल के दौरान प्रोडक्ट्स पर 50 प्रतिशत तक का ऑफ मिल रहा है। अगर आप गेमिंग के शौकीन हैं और जल्द ही अपने लिए नया गेमिंग लैपटॉप लेने की सोच रहे थे, तो आपके लिए यह सेल काफी कुछ लाई है। सेल के दौरान आप 80 से 90 हजार के गेमिंग लैपटॉप को कम से कम दाम में खरीद सकेंगे। यहां देखें गेमिंग लैपटॉप की कुछ किफायती डील्स। news और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील

HP Victus Gaming Laptop

HP Victus Gaming Laptop को Amazon से 49,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 64,841 रुपये लिस्ट है। इस गेमिंग लैपटॉप को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2500 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है। यह लैपटॉप AMD Ryzen 5 5600H प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB DDR4 RAM और 512GB PCIe Gen4 NVMe TLC M.2 SSD मिलती है। इस लैपटॉप में आप स्मूथ गेमिंग, मल्टीटास्किंग व हाई-स्पीड डेटा ट्रांसफर जैसे काम आराम से कर सकते हैं। इसकी बैटरी 52.5 Wh की है। कंपनी का दावा है कि लैपटॉप 30 मिनट की चार्जिंग पर 50 प्रतिशत चार्ज हो जाता है। news और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका

Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop

Lenovo IdeaPad Gaming 3 Laptop को Amazon से 45,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 77,990 रुपये लिस्ट है। इस गेमिंग लैपटॉप को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर भी दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले मिलता है, जिसका रिफ्रेश रेट 144Hz का है। साथ ही यह AMD Ryzen 5 5500H प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 8GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है।

 

ASUS TUF F15 Gaming Laptop

ASUS TUF F15 Gaming Laptop को अमेजन से 57,990 रुपये में खरीदा जा सकता है। वैसे इसकी कीमत 80,990 रुपये लिस्ट है। इस गेमिंग लैपटॉप को बैंक कार्ड के जरिए खरीदने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। फीचर्स की बात करें, तो इस गेमिंग लैपटॉप में 15.6 इंच का FHD डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रेजलूशन 1920 x 1080 पिक्सल व रिफ्रेश रेट 144Hz का है। इसके अलावा, यह लैपटॉप Intel Core i5-11400H प्रोसेसर से लैस है, जिसमें 16GB RAM और 512GB स्टोरेज मिलती है। यह Windows 11 पर काम करता है।