30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Amazon Deals: 15 हजार तक की छूट पर मिल रहे ये महंगे फोन, तुरंत लपक लें धमाकेदार डील

Amazon Deals: Samsung Galaxy S24 और iQOO 12 5G जैसे महंगे फोन्स पर गजब डिस्काउंट मिल रहा है। इन्हें सस्ते में खरीदने का सुनहरा चांस है। इनमें दमदार बैटरी से लेकर बढ़िया कैमरा तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Jul 11, 2024, 10:22 AM IST

iQOO 12 5G

Story Highlights

  • Amazon प्रीमियम फोन्स पर भारी डिस्काउंट दे रहा है
  • फोन्स पर किफायती ईएमआई भी मिल रही है
  • इन डिवाइस में लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं

Amazon Deals: अमेजन इंडिया से इस वक्त महंगे स्मार्टफोन को कम दाम में घर लाने का बढ़िया मौका है। Samsung से लेकर iQOO तक के मोबाइल फोन्स पर भारी भरकम डिस्काउंट दिया जा रहा है। इसके अलावा, स्मार्टफोन्स पर किफायती ईएमआई और जबरदस्त एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। आइए इस रिपोर्ट में डालते हैं प्रीमियम स्मार्टफोन पर डालते हैं एक नजर…

iQOO 12 5G

आइक्यू 12 5जी एमोलेड डिस्प्ले से लैस है। इसका साइज 6.78 इंच है, जिसकी पीक ब्राइटनेस 3000 निट्स है। इसमें Snapdragon 8 Gen 3 चिप के साथ 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। अधिक फोटो व वीडियो स्टोर करने के लिए 256GB तक की स्टोरेज दी गई है। इस हैंडसेट की कीमत 52,999 रुपये है। इस पर 2,569 रुपये की ईएमआई और SBI बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 2000 रुपये का डिस्काउंट दिया जा रहा है।

Samsung Galaxy S24 5G

सैमसंग गैलेक्सी एस 24 5जी लेटेस्ट डिवाइस है। इस फोन में 6.1 इंच का एचडी प्लस डिस्प्ले है, जिसका रेजलूशन 2340 x 1080 पिक्सल है। फोटो क्लिक करने के लिए मोबाइल फोन में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जबकि इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा मिलता है। इसकी बैटरी 4000mAh की है। इसमें 8GB रैम और 512GB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इस फोन की शुरुआती कीमत 57,430 रुपये है। इस पर 6500 रुपये का डिस्काउंट कूपन और HDFC बैंक के क्रेडिट कार्ड से पेमेंट करने पर 5000 रुपये की छूट मिल रही है। इसके अलावा, फोन पर 3,879 रुपये की ईएमआई और 34 हजार का एक्सचेंज डील भी ऑफर की जा रही है।

TECNO Phantom V Fold 5G

टेक्नो फैंटम वी फोल्ड सस्ता फोल्डेबल फोन है। इसकी मेन स्क्रीन का साइज 7.85 इंच है, जो फोल्ड होने पर 6.42 इंच की हो जाती है। इस स्मार्टफोन में MTK Dimensity 9000+ प्रोसेसर, 12GB रैम और 512GB इंटरनल स्टोरेज मिलती है। इसमें 50MP का मेन, 50MP का टेलीफोटो और 13MP का अल्ट्रा वाइड एंगल लेंस दिया गया है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए 32MP+16MP कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है जिसे 45W फास्ट चार्जर की मदद से चार्ज किया जा सकता है। इसकी कीमत 69,999 रुपये है। इस पर 15 हजार का डिस्काउंट कूपन मिल रहा है। इसके साथ ही हैंडसेट पर नो-कॉस्ट ईएमआई और 26 हजार का एक्सचेंज ऑफर भी दिया जा रहा है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language