Written By Manisha
Published By: Manisha | Published: Mar 27, 2024, 06:23 PM (IST)
200MP Camera Phones on Amazon: फ्लैगशिप स्मार्टफोन कैमरा की बात करें, तो मार्केट में इन दिनों 200MP कैमरे वाले फोन काफी डिमांड में हैं। कंपनियों का दावा है कि उनके फोन का 200MP कैमरा यूजर्स को शानदार फोटोग्राफी एक्सपीरियंस प्रोवाइड करेगा। खास बात यह है कि मार्केट में मिड-रेंज से लेकर प्रीमियम रेंज तक में 200MP कैमरा फोन खरीद के लिए उपलब्ध हैं। अगर आप कम बजट में 200MP कैमरा फोन खरीदने की सोच रहे हैं, तो आपके लिए 30 हजार से कम तक का बजट काफी रहेगा। वहीं, फ्लैगशिप लेवल वाले फोन की कीमत लाखों तक की है। यहां देखें भारत में मिलने वाले 200MP कैमरा फोन के कुछ बेस्ट ऑप्शन। और पढें: iPhone 16e को 45,990 रुपये में खरीदने का मौका, Amazon-Flipkart नहीं, यहां मिलेगी डील
HONOR 90 स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 34 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 26,250 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट ऑफर दिया जा रहा है। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.7 इंच का कर्व्ड AMOLED डिस्प्ले दिया गया है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz का है। इसके अलावा, यह फोन Qualcomm Snapdragon 7 Gen 1 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में आपको 200MP का अल्ट्रा-क्लियर प्राइमरी कैमरा दिया गया है। इसके साथ 12MP का अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 2MP का डेप्थ सेंसर है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 50MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है। और पढें: Amazon सेल में गिरी OnePlus स्मार्टफोन्स की कीमत, सस्ते में खरीदने का मौका
Redmi Note 12 Pro+ 5G स्मार्टफोन के 8GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को Amazon से 18 प्रतिशत डिस्काउंट के साथ 27,999 रुपये में खरीदा जा सकता है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए इस फोन पर अलग से 1000 रुपये का डिस्काउंट मिलेगा। स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो इस फोन में 6.67 इंच का Full HD+ डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, यह फोन Mediatek Dimensity 1080 प्रोसेसर से लैस है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है, जिसमें 200MP का प्राइमरी कैमरा, 8MP का सेकेंडरी सेंसर और 2MP का तीसरा सेंसर शामिल है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए फोन में 16MP का कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।
Samsung Galaxy S24 Ultra इस लिस्ट का एक्सपेंसिव ऑप्शन है। इस फोन के 12GB RAM और 256GB स्टोरेज मॉडल को अमेजन से 1,29,999 रुपये में खरीदा जा सकेगा। ऑफर की बात करें, तो इस फोन पर 5000 रुपये का डिस्काउंट कूपन दिया जा रहा है। साथ ही बैंक कार्ड के जरिए फोन पर अलग से 6000 रुपये का ऑफ मिलेगा। इस तरह फोन की खरीद पर सीधे 11,000 रुपये की बचत होने वाली है। यह फोन S पेन सपोर्ट के साथ आता है, जिसमें 6.8 इंच Quad HD+ का फ्लैट डिस्प्ले दिया गया है। इसके अलावा, फोन Snapdragon 8 Gen 3 प्रोसेसर से लैस है। इस फोन में क्वाड रियर कैमरा सेटअप मिलता है, जिसमें 200MP का प्राइमरी, 50MP का सेकेंडरी, 12MP का तीसरा और 10MP का चौथा कैमरा मौजूद है। सेल्फी व वीडियो कॉलिंग के लिए इसमें 12MP कैमरा दिया गया है। फोन की बैटरी 5000mAh की है।