24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

16GB रैम वाले स्मार्टफोन पर मिल रहा बंपर डिस्काउंट, उठाएं Amazon ऑफर का फायदा

16GB ram smartphones on amazon: अमेजन पर iQOO और OnePlus के 16GB रैम वाले स्मार्टफोन बंपर ऑफर के साथ अवेलेबल हैं, जिनका फायदा उठाकर आप इन फोन को सस्ते में खरीद सकते हैं।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 15, 2023, 03:08 PM IST

OnePlus 11R 5G (1)

Story Highlights

  • Amazon पर 16GB रैम वाले स्मार्टफोन मिल रहे हैं।
  • इन फोन को सस्ते में खरीदा जा सकता है।
  • फोन में दमदार बैटरी और शानदार डिस्प्ले मिलता है।

16GB ram smartphones on amazon: अमेजन पर इस समय 16GB रैम वाले स्मार्टफोन बंपर ऑफर के साथ उपलब्ध हैं। इन ऑफर का लाभ उठाकर आप स्मार्टफोन को सस्ते में खरीद सकते हैं। इन डिवाइस में आपको 16GB रैम के साथ 1TB तक इंटरनल स्टोरेज दी गई है। इन फोन में शानदार डिस्प्ले मिलता है। इसके अलावा, मोबाइल फोन्स में दमदार बैटरी और प्रोसेसर दिया गया है। आइए खबर में 16जीबी रैम वाले स्मार्टफोन, उनकी कीमत और उन पर मिलने वाले ऑफर के बारे में विस्तार से जानते हैं…

OnePlus 11R 5G

OnePlus 11R 5G का 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट 44,999 रुपये में बिक रहा है। Amex इस फोन पर 1500 रुपये का डिस्काउंट दे रहा है। डिवाइस पर 2,182 रुपये की नो-कॉस्ट ईएमआई और 40 हजार से ज्यादा का एक्सचेंज ऑफर भी है। इस स्मार्टफोन में 6.7 इंच का सुपर एमोलेड कर्व्ड डिस्प्ले है। इसको HDR10+ का सपोर्ट मिला है। इसमें Snapdragon 8+ Gen 1 प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा, हैंडसेट में 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप और 5000mAh की बैटरी मिलती है, जो 100W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग सपोर्ट करती है। यह फोन Android 13 बेस्ड OxygenOS पर काम करता है।

iQOO 11 5G

iQOO 11 5G के 16GB+1TB स्टोरेज वेरिएंट में 2K AMOLED डिस्प्ले है। इसकी पीक ब्राइटनेस 1800 निट्स है। स्मार्टफोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर मिलता है, जो पुराने चिपसेट से कई गुना बेहतर है। फोटोग्राफी के लिए डिवाइस में ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है। इसमें 50MP का मेन, 8MP का अल्ट्रा वाइड एंगल और 13MP का टेलीफोटो लेंस मौजूद है। सेल्फी के लिए फ्रंट में 16MP का कैमरा लगा है। इसमें 5000mAh की बैटरी दी गई है। इसकी कीमत 59,999 रुपये है। इस पर ICICI बैंक के ओर से 5000 रुपये का डिस्काउंट और 40,700 रुपये का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है। साथ ही, डिवाइस पर 2,909 रुपये की ईएमआई भी है।

OnePlus 11 5G

OnePlus 11 5G प्रीमियम स्मार्टफोन है। इसके 16GB+256GB स्टोरेज वेरिएंट की कीमत 61,999 रुपये है। इस फोन में 6. इंच का AMOLED कर्व्ड डिस्प्ले मिलता है, जिसका रेजलूशन 3216 X 1440 पिक्सल है। इसको HDR 10+ और sRGB का सपोर्ट मिला है। फोन में Snapdragon 8 Gen 2 प्रोसेसर दिया गया है। फोटो क्लिक करने के लिए Hasselblad द्वारा बनाया गया 50MP का ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप मिलता है। इसकी बैटरी 5000mAh की है और इसको 100W फास्ट चार्जिंग का साथ मिला है। Axis बैंक के क्रेडिट कार्ड से खरीदने पर 2000 रुपये का इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। इसके अलावा, फोन को 42,550 रुपये के एक्सचेंज ऑफर और 3,006 रुपये की ईएमआई पर खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language