
Amazon Prime Day Sale का इंतजार बेसब्री से किया जा रहा है। 15 जुलाई से शुरू होने वाली इस खास सेल के ऑफर्स कंपनी ने लाइव कर दिए हैं। सेल में स्मार्टफोन समेत कई चीजों को डिस्काउंट में खरीदने का मौका मिलेगा। इस बार अमेजन की इस सेल में सैमसंग, ओप्पो और वीवो के अलावा आईफोन को भी बेहद सस्ते में खरीद पाएंगे। Amazon ने ट्वीट के जरिए iPhone 14 की सेल कीमत बता दी है। इसे 67 हजार रुपये से भी कम में खरीदा जा सकेगा। आइये, ऑफर्स जानते हैं।
Amazon India ने अपने ऑफिशियल अकाउंट से ट्वीट करके iPhone 14 की सेल कीमत अनाउंस की है। ट्वीट के अनुसार, फोन को Amazon Prime Day Sale में 66,499 रुपये में खरीदा जा सकेगा। इस पर कई धांसू ऑफर्स मिलेंगे।
बता दें कि Apple ने पिछले साल सितंबर में iPhone 14 के बेस मॉडल को 79,900 रुपये में लॉन्च किया था। यह इसके 128GB स्टोरेज वाले वेरिएंट के दाम हैं। अभी यह अमेजन और Flipkart दोनों पर 70,999 रुपये में मिल रहा है। हालांकि, Amazon Sale में फोन को 66,499 रुपये में पाएंगे।
This #AmazonPrimeDay, enjoy IPhone 14 at ₹66,499 and Avial other attractive offers. Join Prime now, Start your 30-day Free Trial. #DiscoverJoy pic.twitter.com/hMwSnMyt7a
— Amazon India (@amazonIN) July 10, 2023
स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 6.1 इंच का OLED Super Retina डिस्प्ले दिया गया है। इसका पीक ब्राइटनेस 1200 nits है। इसमें Apple A15 Bionic चिप मिलता है। फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक साइड में 12MP का मेन कैमरा और 12MP का अल्ट्रा वाइड एंगल सेंसर लगा है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इसके फ्रंट में 12MP का कैमरा दिया गया है।
आईफोन 14 में 3,200mAh की बैटरी मिलती है, जो वायर्ड और MagSafe चार्जिंग को सपोर्ट करती है। कनेक्टिविटी के लिए इसमें 5G, Wi-Fi 6, Bluetooth 5.3, NFC, Wi-FI जैसे फीचर्स मिलते हैं। धांसू फीचर वाले इस लेटेस्ट आईफोन को अमेजन सेल में खरीदने का शानदार मौका है।
iPhone 14 अमेजन पर यहां से खरीदें
Amazon Prime Day sale 2023 15 जुलाई से 16 जुलाई तक चलेगी। इसमें ICICI और SBI बैंक क्रेडिट कार्ड व डेबिट कार्ड पर 10 प्रतिशत का डिस्काउंट मिलेगा। इस सेल को डेडिकेटेड माइक्रोसाइट अमेजन पर लाइव हो चुकी है। माइक्रोसाइट पोस्टर में सेल की डेट्स व बैंक ऑफर्स की जानकारी मिली दी गई है।
सेल में स्मार्टफोन और एक्सेसरीज पर 40 प्रतिशत तक का डिस्काउंट दिया जाएगा। इलेक्ट्रॉनिक्स और एक्सेसरीज पर 75 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी। वहीं, होम अप्लाइंसेस और किचन प्रोडक्ट्स पर 70 प्रतिशत ऑफ मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Mona Dixit
Select Language