
Samsung Galaxy M53 5G कंपनी का मिड-रेंज स्मार्टफोन है। इस स्मार्टफोन की सबसे बड़ी खूबी इसका 108MP धाकड़ कैमरा है। अगर आप इस फोन को सस्ते में खरीदने का इंतजार कर रहे हैं, तो अब फाइनली आपका इंतजार खत्म हो गया है। ई-कॉमर्स जाइंट Amazon सैमसंग फोन पर जबरदस्तक डिस्काउंट ऑफर लेकर आई है। साथ ही एक्सचेंज ऑफर के तहत यह डील आपके लिए और भी किफायती बन जाती है। इस डील के साथ फोन को आप महज 1,999 रुपये में खरीद सकेंगे।
कंपनी ने Samsung Galaxy M53 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन्स- 6GB RAM + 128GB और 8GB RAM + 128GB में पेश किया है। इसके बेस वेरिएंट की कीमत 25,999 रुपये है। वहीं, दूसरा वेरिएंट 27,999 रुपये का है। Amazon पर बैंक ऑफर के तहत SBI Bank कार्ड के जरिए फोन पर 2,000 रुपये का डिस्काउंट मिल रहा है। इतना ही नहीं एक्सचेंज ऑफर के साथ फोन पर 22,000 रुपये की छूट मिल रही है। इस लिहाज से फोन का 6GB RAM वेरिएंट पर आपको 24,000 रुपये की बचत होगी। वहीं, 8GB RAM वेरिएंट पर 25,000 रुपये तक का एक्सचेंज ऑफर मिल रहा है।
स्मार्टफोन में 6.7 इंच का Super AMOLED Plus डिस्प्ले मिलता है। फोन के डिस्प्ले में पंच-होल कैमरा डिजाइन दिया गया है। फोन के डिस्प्ले का रेजलूशन 1080 x 2400 पिक्सल है। इसका डिस्प्ले 120Hz रिफ्रेश रेट को सपोर्ट करता है। फोन में साइड माउंटेड फिंगरप्रिंट सेंसर फीचर मिलता है। इसके अलावा, फोन MediaTek Dimensity 900 ऑक्टाकोर प्रोसेसर से लैस है, जिसके साथ 8GB RAM और 128GB तक स्टोरेज को सपोर्ट मिलता है। इस स्मार्टफोन में RAMPlus फीचर मिलता है, जिसके जरिए 8GB तक RAM एक्सपेंड किया जा सकता है। साथ ही, यह Vapour Cooling और Auto Data Switching जैसे फीचर्स के साथ आता है।
फोटोग्राफी के लिए फोन के बैक में चार कैमरा दिए गए हैं। फोन का प्राइमरी कैमरा 108MP का है। इसके अलावा फोन में 8MP का अल्ट्रा वाइड कैमरा मिलेगा। साथ ही, फोन में 2MP का डेप्थ और 2MP का मैक्रो कैमरा भी दिया गया है। सेल्फी और वीडियो कॉलिंग के लिए इस फोन में 32MP का कैमरा मिलता है।
Samsung Galaxy M53 5G फोन में 5,000mAh की बैटरी और 25W फास्ट चार्जिंग सपोर्ट मिलता है। यह स्मार्टफोन Samsung के लेटेस्ट OneUI 4 पर काम करता है, जो Android 12 पर बेस्ड है। फोन में रिवर्स चार्जिंग फीचर भी मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Manisha
Select Language