30 Aug, 2025 | Saturday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Auto Awards 2023 से जल्द उठेगा पर्दा, बेस्ट कार और बाइक को मिलेंगे अवॉर्ड

ऑटो अवॉर्ड्स का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस इवेंट में 2023 की बेस्ट कार और बाइक को अवॉर्ड दिया जाएगा।

Published By: Harshit Harsh

Published: Oct 27, 2023, 06:12 PM IST | Updated: Oct 27, 2023, 06:47 PM IST

Auto Awards Season 3 is here

Story Highlights

  • Auto Awards 2023 का आयोजन 30 अक्टूबर को किया जाएगा।
  • ऑटो अवॉर्ड के तीसरे सीजन में बेस्ट कार और बाइक्स को अवॉर्ड दिया जाएगा।
  • ऑटो इंडस्ट्री के दिग्गज इसमें हिस्सा लेंगे।

Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के साथ मिलकर Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित कर रहा है। इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले साल आयोजित हुए Zee Auto Awards Season 2 को यूजर्स द्वारा काफी पसंद किया गया था। इंडस्ट्री में इसकी खूब चर्चा रही। इस बार का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहेगा।

इन मुद्दों पर होगी चर्चा

Zee Auto Awards Season 3 में अलग-अलग कैटेगरी में अवॉर्ड देने के साथ-साथ दो अहम मुद्दों पर पैनल डिस्कशन होगा, जिसमें इंडस्ट्री के दिग्गज हिस्सा लेंगे।

पहला टॉपिक – यात्रियों की सुरक्षा के लिए ऑटो इंडस्ट्री कितनी गंभीर है? (How serious is the auto industry towards safety concerns?)

दूसरा टॉपिक- क्या सही दिशा में बढ़ रहा इलेक्ट्रिक गाड़ियों की तरफ रुझान? (Shifting auto trends “is EV the best foot forward”?)

15 कैटेगरी में मिलेंगे अवॉर्ड

4-वीलर्स

TRENDING NOW

  • फेसलिफ्ट ऑफ द ईयर (मास मार्केट)
  • डिजाइन ऑफ द ईयर
  • डिजाइन ऑफ द ईयर (लग्जरी)
  • एसयूवी ऑफ द ईयर
  • लग्जरी कार ऑफ द ईयर
  • इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर
  • लग्जरी इलेक्ट्रिक कार ऑफ द ईयर
  • हाई टेक कार ऑफ द ईयर
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर
  • मोस्ट प्रॉमिशिंग कार ऑफ द ईयर ( 4-वीलर्स)

टू-वीलर्स

  • बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
  • इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर
  • स्कूटर ऑफ द ईयर
  • प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
  • मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर (टू-वीलर्स)
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Harshit Harsh

Select Language