Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Oct 29, 2023, 06:26 PM (IST)
Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस बार Auto Awards का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहेगा। इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले साल आयोजित हुए ऑटो अवॉर्ड्स सीजन 2 को यूजर्स का खूब प्यार मिला है। ऑटो इंडस्ट्री में जी मीडिया के इस ऑटो अवॉर्ड्स की खूब चर्चा भी रही। इस साल टू-वीलर्स कैटेगरी में कुल 5 अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। आइए जानते हैं 2 वीलर्स नॉमिनेशन के बारे में… और पढें: Auto Awards 2023: ऑटो अवॉर्ड में इन लग्जरी गाड़ियों का चला सिक्का
बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर और पढें: Auto Awards 2023: टू-वीलर्स कैटेगरी में इन बाइक्स का दबदबा, देखें विनर लिस्ट
इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर और पढें: Auto Awards 2023 में इन कारों का जलवा, देखें विनर्स लिस्ट
स्कूटर ऑफ द ईयर
प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स