
Zee Media की डिजिटल विंग, Zee Digital, DNA के Auto Awards का तीसरा सीजन 30 अक्टूबर, 2023 को आयोजित किया जाएगा। इस बार Auto Awards का मुख्य फोकस भारत में ऑटोमोटिव इंडस्ट्री के ग्रोथ, ग्राहकों की प्राथमिकता और इलेक्ट्रिक गाड़ियों के बढ़ते बाजार पर रहेगा। इस अवॉर्ड सेरेमनी में अलग-अलग कैटेगरी की बेस्ट कार और बाइक को पुरस्कृत किया जाएगा। पिछले साल आयोजित हुए ऑटो अवॉर्ड्स सीजन 2 को यूजर्स का खूब प्यार मिला है। ऑटो इंडस्ट्री में जी मीडिया के इस ऑटो अवॉर्ड्स की खूब चर्चा भी रही। इस साल टू-वीलर्स कैटेगरी में कुल 5 अवॉर्ड्स दिए जाएंगे। आइए जानते हैं 2 वीलर्स नॉमिनेशन के बारे में…
बजट मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
इलेक्ट्रिक टू-वीलर ऑफ द ईयर
स्कूटर ऑफ द ईयर
प्रीमियम मोटरसाइकिल ऑफ द ईयर
मोस्ट ट्रस्टेड ब्रांड ऑफ द ईयर- 2 वीलर्स
Author Name | Harshit Harsh
Select Language