24 Aug, 2025 | Sunday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Xiaomi EV लॉन्च डेट हुई कंफर्म, खत्म हुआ फैन्स का इंतजार

Xiaomi EV technology की लॉन्च डेट फाइनली ऑफिशियल हो गई है। सालों के इंतजार के बाद फाइनली कंपनी ईवी सेगमेंट में धमाकेदार एंट्री करने को तैयार है। जानें डेट

Published By: Manisha

Published: Dec 25, 2023, 09:34 AM IST

Xiaomi EV technology

Story Highlights

  • Xiaomi अब EV सेगमेंट में करेगी धमाकेदार एंट्री
  • Xiaomi EV technology की लॉन्च डेट हुई कंफर्म
  • इस दिन कोई प्रोडक्ट नहीं होगा लॉन्च

Xiaomi EV technology: सालों के इंतजार के बाद फाइनली चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने ऑफिशियली कंफर्म कर दिया है कि वह जल्द ही इलेक्ट्रिक व्हिकल (EV) टेक्नोलॉजी सेगमेंट में एंट्री करने जा रही है। कंपनी ने कंफर्म कर दिया है कि 28 दिसंबर को Xiaomi EV की अनाउंसमेंट की जाएगी। आपको बता दें, शाओमी की इलेक्ट्रिक कार की खबरें लंबे समय से लीक्स का हिस्सा बनी हुई थी। अब तमाम तरह की लीक्स व अफवाहों पर विराम लगाते हुए खुद कंपनी अपनी इस टेक्नोलॉजी से पर्दा उठाने वाली है। आइए जानते हैं इससे जुड़ी सभी डिटेल्स।

Xiaomi के CEO और फाउंडर CEO lei jun ने X (Twitter) प्लेटफॉर्म के जरिए ऑफिशियल अनाउंसमेंट की है। सीईओ ने अपने पोस्ट में एक पोस्टर शेयर किया है। इस पोस्ट में कैप्शन दिया गया है कि Xiaomi EV technology गुरुवार 28 दिसंबर दोपहर 2 बजे लॉन्च की जाएगी।


इसके साथ ही उन्होंने साफ किया है कि इस लॉन्च इवेंट में कंपनी केवल ईवी टेक्नोलॉजी से जुड़ी जानकारी देने जा रही है। इस दौरान किसी तरह का कोई प्रोडक्ट लॉन्च नहीं होगा। पोस्टर की बात करें, तो पोस्टर में कार के चेसिस देखे जा सकते हैं। साथ ही पोस्टर पर बड़े-बड़े आकार में “STRIDE” टेक्स्ट लिखा गया है।

आपको बता दें, Xiaomi फिलहाल मार्केट में चीनी स्मार्टफोन निर्माता कंपनी के तौर पर जानी जाती है। वहीं, अब कंपनी मार्केट खुद की पहचान चीनी ईवी मेकर के तौर पर बनाने वाली है। पुरानी लीक्स और Lei Jun के इंटरव्यू पर गौर करें, तो कंपनी मार्केट में Tesla को टक्कर देने की तैयारी में है। माना जा रहा है कि कंपनी 28 दिसंबर को कार इंजन डिटेल्स रिवील करेगी। इसमें AI ड्राइविंग फीचर आदि शामिल हो सकते हैं।

Xiaomi EV Leaks and Rumors

Xiaomi EV से जुड़ी कई लीक्स सामने आ चुकी है। हाल ही में Xiaomi की पहली कार की तस्वीरें ऑनलाइन लीक हुईं थी। लीक स्पेसिफिकेशन की बात करें, तो कार का डायमेंशन 4997/1963/1455 mm हो सकता है। कंपनी कार को 19 और 20 दो व्हिल ऑप्शन के साथ पेश कर सकती है।

TRENDING NOW

इस कार में face-recognition अनलॉक फीचर दिया जा सकता है। Xiaomi Car को तीन अलग-अलग वर्जन में पेश किया जा सकता है, जिसमें Xiaomi SU7, SU7 Pro और SU7 Max शामिल हो सकते हैं। इस कार में 73.6kWh और 101kWh दो बैटरी कैपेसिटी दी जा सकती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Manisha

Select Language