comscore

Volkswagen Virtus का स्पेशल एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, दमदार इंजन के साथ मिलेगा शानदार साउंड सिस्टम

Volkswagen Virtus Sound Edition से पर्दा उठा दिया गया है। इस एडिशन में शानदार साउंड सिस्टम दिया गया है, जबकि बाकि के फीचर्स स्टैंडर्ड वेरिएंट वाले ही हैं।

Published By: Ajay Verma | Published: Nov 21, 2023, 01:39 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Volkswagen Virtus का स्पेशल एडिशन लॉन्च हो गया है।
  • इस एडिशन में दमदार साउंड सिस्टम दिया गया है।
  • Virtus के स्पेशल एडिशन की कीमत 15.51 लाख रुपये से शुरू होती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Volkswagen Virtus Sound Edition launched: वॉक्‍सवैगन ने पिछले कई दिनों से चर्चा में बने Virtus के साउंड एडिशन को भारत में लॉन्च कर दिया है। यह टॉप-लाइन वेरिएंट है और इसके लिमिटेड यूनिट सेल किए जाएंगे। इस एडिशन को चार कलर ऑप्शन Rising Blue, Wild Cherry Red, Carbon Steel Grey और Lava Red में उतारा गया है। इसमें स्टैंडर्ड मॉडल की तुलना में बेहतर साउंड सिस्टम मिलता है। इसके साथ ही सेडान में पावर फ्रंट-रो सीट से लेकर दमदार इंजन तक दिया गया है। आइए जानते हैं साउंड एडिशन की खूबियों और कीमत के बारे में… news और पढें: Volkswagen Virtus 1.0L AT: खरीदनें से पहले जानें खूबियां और खामियां

पावरफुल साउंड सिस्टम से है लैस

Volkswagen ने Virtus Sound Edition में सब-वूफर के साथ-साथ 7 स्पीकर वाले साउंड सिस्टम और एम्पलीफायर दिया है, जो शानदार साउंड प्रोड्यूस करते हैं। इसके रियर गेट पर साउंड एडिशन की बैजिंग भी लगी है। इसके अलावा, सेडान में इलेक्ट्रिक फ्रंट-रो सीट मिलती हैं, जिसे राइडर अपने हिसाब से एडजस्ट कर सकता है। news और पढें: Volkswagen Taigun का नया एडिशन लॉन्च, जानें कीमत

मिलेंगे शानदार फीचर्स

Volkswagen Virtus में 40 से अधिक फीचर्स दिए गए हैं। इसमें इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलिटी कंट्रोल, ऑटो हिल होल्ड, वायरलेस चार्जिंग और ट्रैक्शन कंट्रोल का सपोर्ट मिलता है। बेहतर कनेक्टिविटी के लिए सेडान में 10 इंच का टच कंसोल भी है, जो एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो सपोर्ट करता है। सुरक्षा के लिहाज से गाड़ी में 6 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसको 5 स्टार सेफ्टी रेटिंग मिली है।

अन्य डिटेल

वॉक्‍सवैगन में 45 लिटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसमें 1.0 लीटर का TSI gasoline इंजन दिया गया है। यह 114 bhp की पावर और 178 Nm का टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है।

लिमिटेड एडिशन की कीमत

Virtus Sound Edition के MT वेरिएंट की कीमत 15.51 लाख रुपये रखी गई है। वहीं, इसके AT यानी ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन मॉडल को 16.77 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इससे भारतीय बाजार में Skoda Slavia और Honda City जैसी गाड़ियों को कड़ी टक्कर मिलेगी।