
TVS Ronin Special Edition Launched: टीवीएस मोटर ने फेस्टिव सीजन को ध्यान में रखकर अपनी लोकप्रिय बाइक TVS Ronin के स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है। यह एडिशन निम्बस ग्रे कलर में उपलब्ध है। इस बाइक में कई अपग्रेडेड फीचर दिए गए हैं। बता दें कि इस बाइक को पिछले साल जुलाई में भारतीय बाजार में पेश किया गया था। लॉन्चिंग के कुछ महीनों के भीतर यह बाइक लोगों के बीच तेजी से पॉपुलर हुई।
TVS Ronin Special Edition को स्टैंडर्ड टीडी रेंज की तुलना में अलग ग्राफिक डिजाइन दिया गया है। इसमें ग्रे प्राइमरी और व्हाइट सेकेंडरी कलर है। इस बाइक के फ्यूल टैंक व साइड पैनल पर स्ट्राइकिंग रेड स्ट्राइप भी हैं, जो दिखने में काफी आकर्षक लगती है। इस पर ‘R’ लोगो भी लगा है। इसके अलावा, बाइक यूएसबी चार्जर, वाइजर और EFI कवर के साथ आती है।
टीवीएस रोनिन को रेट्रो और मॉडर्न डिजाइन दिया गया है। इस बाइक में सिग्नेचर टी-शेप की हेडलाइट, डिजिटल स्पीडोमीटर, एग्जॉस्ट, चेन कवर और 9 इंच के स्पोक अलॉय वील दिए गए हैं। इसमें ऑल-LED लैंप मिलता है। इसके अलावा, बाइक में गियर शिफ्ट असिस्ट, साइड स्टैंड, लो-बैटरी इंडिकेटर और ईटीए का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, बाइक में वॉइस असिस्ट, नेविगेशन, कॉल-मैसेज अलर्ट और स्मार्ट एक्स कनेक्ट जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
टीवीएस रोनिन बाइक में 225.9cc सिगंल-सिलेंडर ऑइल कूल्ड इंजन दिया गया है। यह 20.12 bhp मैक्स पावर और 19.93 Nm पीक टॉर्क जनरेट करता है। इसमें असिस्ट व स्लिपर क्लच के साथ 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है।
TVS Ronin स्पेशल एडिशन की कीमत 1.73 लाख रुपये रखी गई है। इस बाइक की कीमत स्टैंडर्ड वेरिएंट की तुलना में 4000 रुपये ज्यादा है। इस बाइक का मुकाबला Honda CB350RS और Husqvarna Svartpilen 250 जैसी बाइक से होगा।
टीवीएस मोटर ने रोनिन स्पेशल एडिशन से पहले जुपिटर 125 SmartXonnect वेरिएंट को पेश किया था। इस स्कूटर में TFT क्लस्टर दिया गया है। इसमें नेविगेशन का सपोर्ट मिलता है। इसके अलावा, स्कूटर में कॉल-मैसेज नोटिफिकेशन से लेकर वेदर अपडेट और गेम स्कोर तक दिया गया है। इसमें 8.2hp की पावर और 10.5Nm टॉर्क पैदा करने वाला 124cc का इंजन मिलता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language