19 Aug, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Toyota Land Cruiser Se EV की दिखी पहली झलक, दमदार मोटर के साथ होगी लॉन्च

Toyota Land Cruiser Se EV की लॉन्च से पहले पहली झलक देखने को मिली है। इस एसयूवी को मस्कुलर डिजाइन दिया गया है। इसके अलावा, एसयूवी पावरफुल बैटरी मिल सकती है।

Published By: Ajay Verma

Published: Oct 23, 2023, 01:54 PM IST

car

Story Highlights

  • Toyota Land Cruiser Se EV लॉन्च होने वाली है।
  • यह 7-सीटर इलेक्ट्रिक एसयूवी है।
  • इस एसयूवी को फ्यूचरिस्टिक डिजाइन दिया गया है।

Toyota Land Cruiser पॉपुलर एसयूवी में से एक है। अब इस एसयूवी के इलेक्ट्रिक वर्जन Land Cruiser Se EV को जापान में होने वाले Japan Mobility शो में लॉन्च करने की तैयारी चल रही है। इस ही बीच ऑटो-मेकर Toyota ने इस अपकमिंग एसयूवी की पहली झलक दिखाई है। इस कॉन्सेप्ट मॉडल का लुक फ्यूचरस्टिक है। इसकी बॉडी को एयरोडायनेमिकली डिजाइन किया गया है। आइए जानते हैं इसकी डिटेल…

ऑटोकार के अनुसार, Land Cruiser Se EV न्यू-ऐज लैग्वेज डिजाइन है। इसकी बॉडी काफी मस्कुलर है। इस पर कंपनी के लोगो की जगह ‘TOYOTA’ का बैज लगा है। इसकी लंबाई 5,150mm और चौड़ाई 1,990mm है। इसका वीलबेस 3,050mm है। इस एसयूवी में 7 सीट और बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलेगा।

लैंड क्रूजर के इलेक्ट्रिक वर्जन में एलईडी हैडलैंप, डीआरएल, कनेक्टेक्ड टेल लाइट, फ्लश डोर हैंडल और लो-प्रोफाइल दिए गए हैं। इसके अलावा, एसयूवी में रियर पार्किंग सेंसर, लग्जीरियस केबिन और कई ड्राइविंग मोड मिलेंगे, जिससे बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा।

मिलेगी दमदार मोटर

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो अपकमिंग Land Cruiser Se EV में 90 kWh से ज्यादा की बैटरी दी जाएगी, जो हाई टॉर्क जनरेट करेगी। इसके अलावा, एसयूवी में दमदार बैटरी मिलेगी। यह बैटरी सिंगल चार्ज में 450 किलोमीटर तक चलेगी।

कितनी होगी कीमत

Toyota ने अभी तक Land Cruiser EV की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया इसकी कीमत 2.1 करोड़ रुपये के आसपास रखी जा सकती है।

ये गाड़ियां भी हो सकती है लॉन्च

Toyota Land Cruiser EV के अलावा Toyota FT-Se स्पोर्ट्सकार और FT-3E EV एसयूवी को भी पेश किया जा सकता है।

Toyota Rumion की डिटेल

टोयोटा ने सितंबर में Toyota Rumion को लॉन्च किया था। इसकी शुरुआती कीमत 10.29 लाख रुपये है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी में 1.5 लीटर का इंजन दिया गया है। इसका इंजन 75.8 kw की क्षमता का पावर आउटपुट और 136.8 Nm का टॉर्क पैदा करता है।

TRENDING NOW

इसमें 5-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स मिलता है। इसके अलावा, कार में i-Connect, रिमोट क्लाइमेट कंट्रोल, लॉक/अनलॉक और स्मार्टवॉच जैसे एडवांस फीचर दिए गए हैं।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language