Written By Mona Dixit
Published By: Mona Dixit | Published: Oct 11, 2023, 12:50 PM (IST)
Toyota ने अपनी SUV Crown Sport से पर्दा उठा दिया है। यह कंपनी के Crown लाइनअप का दूसरा मॉडल है। इस पांच सीट वाली सेडान कार को कंपनी स्टाइलिश लुक के साथ ला रही है। इस कार में 2.7 मीटर का व्हीलबेस दिया गया है। दमदार इंजन और शानदार एक्सटीरियर वाली इस कार के बारे में डिटेल में जानने के लिए आगे पढ़ें। और पढें: Manual कार या फिर Automatic कार? क्या है लोगों की पसंद
स्टाइलिंग की बात करें तो Toyota Crown Sport सेडान के बॉडीशेल में बहुत सारे कट और सिलवटें हैं। कार में सामने और पीछे की तरफ उभरे हुए चौड़े फेंडर लगाए गए हैं। सामने की ओर कार के बम्पर में खास हेडलैंप के साथ एक डबल-लेयर ग्रिल मिल रही है। इस कार में सी-शेप वाले एलईडी डे-टाइम रनिंग लैंप दिए गए हैं। और पढें: कौन-सा Car Brand है लोगो का भरोसेमंद? देखें वीडियो
टोयोटा के इस स्टाइल को “हैमरहेड शार्क लुक” कहा जाता है। ग्रिल मेन लाइट के बीच दी गई है और साथ ही एक खास फॉक्स स्किड प्लेट भी है। पीछे की तरफ इस कार में हाई-सेट बम्पर, फॉक्स स्किड प्लेट, नंबरप्लेट हाउसिंग और कनेक्टेड टेल-लैंप मिल रहे हैं। और पढें: Toyota Innova Hycross लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर
टोयोटा ने लकड़ी, चमड़े और पियानो ब्लैक फिनिश के साथ कार के इंटीरियर को प्रीमियम लुक दिया है। क्राउन स्पोर्ट टोयोटा की “साउंड-रेगुलेटिंग सीलिंग टेक्नोलॉजी” पेश करता है, जो ब्रांड के अनुसार एक शांत केबिन वातावरण बनाए रखने में मदद करता है।
Toyota की इस अपकमिंग कार के इंजन की ऑफिशियल डिटेल का खुलासा अभी नहीं हुआ है। हालांकि, उम्मीद है कि इस कार में कंपनी 2.4 लीटर का पेट्रोल हाइब्रिड इंजन दिया जा सकता है। कंपनी कार को plug-in हाइब्रिड इंजन के साथ भी पेश कर सकती है।
बता दें कि Crown Sport SUV अभी केवल जापान में पेश की गई है। जापान में कंपनी ने इसके लिए ऑर्डर लेना शुरू कर दिए हैं। खबरों के अनुसार, कार को नॉर्थ अमेरिकन मार्केट में जल्द लॉन्च किया जा सकता है। हालांकि, अभी कंपनी ने इससे संबंधित ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की है। इसे आगे आने वाले समय में अन्य बाजार में भी लाए जाने की उम्मीद है। फिलहाल, यह जापान के लिए पेश की गई है।