08 Sep, 2025 | Monday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tata Punch EV नेक्सॉन ईवी वाले फीचर के साथ होगी लॉन्च! मिलेगी Citroen eC3 को टक्कर

Tata Punch EV लॉन्चिंग जोन में बनी हुई है। इसमें Tata Nexon EV वाले ज्यादातर फीचर दिए जा सकते हैं। इसका मुकाबला हाल ही में लॉन्च हुई Citroen eC3 से होगा।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 18, 2023, 06:45 PM IST

tata punch

Story Highlights

  • Tata Punch EV जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है।
  • इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में नेक्सॉन ईवी वाले फीचर दिए जा सकते हैं।
  • इसका मुकाबला Citroen eC3 से होगा।

Tata Punch EV जल्द भारत में लॉन्च होने वाली है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी टेस्टिंग चल रही है। इसकी कुछ तस्वीरें भी सामने आई हैं, जिनको देखने से पता चला है कि यह कार नए डिजाइन व स्टाइलिंग के साथ आएगी। पंच ईवी में एडवांस फीचर्स भी देखने को मिल सकते हैं, जो इस समय नेक्सन ईवी फेसलिफ्ट में मौजूद हैं। आपको बता दें कि टाटा मोटर्स (Tata Motors) ने हाल ही में नेक्स्ट जेन नेक्सॉन ईवी (Nexon EV) फेसलिफ्ट को भारतीय बाजार में उतारा था।

मिलेंगे LED हेडलैंप

लीक तस्वीरों को देखने से पता चला है कि Tata Punch EV के फ्रंट में एलईडी हेडलैंप दिया गया है। इसमें नेक्सॉन जैसा स्टीयरिंग वील मौजूद है। इसमें नेक्सॉन ईवी वाला 10.25 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले भी मिलने की उम्मीद है। इसके अलावा, अपकमिंग कॉम्पेक्ट एसयूवी में नेक्सॉन वाले ज्यादातर फीचर्स दिए जा सकते हैं।

टॉप स्पीड और रेंज

हाल ही में आई मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो Tata Punch EV को मुंबई-पुणे एक्सप्रेसवे पर 100 किलोमीटर की स्पीड से चलते हुए स्पॉट किया गया है। इससे संकेत मिल रहा है कि कंपनी अपकमिंग कार में जेन-2 ईवी आर्किटेक्चर बेस्ड मोटर दे सकती है। इस माइक्रो एसयूवी में लिक्विड-कूल्ड बैटरी भी मिलने की संभावना है।

Ziptron से होगी लैस

टाटा पंच ईवी कंपनी के Ziptron पावरस्ट्रेन के साथ आ सकती है। यह कंपनी की पहली इलेक्ट्रिक कार होगी, जिसका चार्जिंग सॉकेट फ्रंट में होगा।

कितनी होगी कीमत

टाटा मोटर्स ने अभी तक टाटा पंच ईवी की लॉन्चिंग के बारे में कोई ऑफिशियल अपडेट नहीं दिया है, लेकिन लीक रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि इसकी शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत 9 से 10 लाख रुपये के बीच होगी। इसका मुकाबला Citroen eC3 से होगा।

TRENDING NOW

इसके नए वेरिएंट को पिछले महीने लॉन्च किया गया था। इसकी कीमत 8.69 लाख रुपये है। इसमें 29.2 kWh की बैटरी दी गई है। इस हैचबैक की टॉप स्पीड 107 किलोमीटर प्रति घंटा है। यह कार 6.8 सेकेंड में जीरो से 60 किलोमीटर की स्पीड पकड़ती है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language