02 Sep, 2025 | Tuesday
ट्रेंडिंग : रिचार्ज प्लानInstagramAmazon Offerटिप्स एंड ट्रिक

Tata Nexon Facelift 2023 भारत में लॉन्च, मिलेगी Hyundai Venue को टक्कर

Tata Nexon Facelift 2023 ने भारतीय बाजार में दस्तक दे दी है। इस कॉमपेक्ट एसयूवी में लेटेस्ट फीचर मिलते हैं। यह कॉम्पेक्ट एसयूवी Hyundai Venue जैसी कारों को कड़ी टक्कर देगी।

Published By: Ajay Verma

Published: Sep 14, 2023, 12:31 PM IST

TATA NEXON

Story Highlights

  • Tata Nexon फेसलिफ्ट और Nexon EV Facelift 2023 भारत में लॉन्च हो गए हैं।
  • इन दोनों कॉम्पेक्ट एसयूवी में लेटेस्ट फीचर दिए गए हैं।
  • इनका मुकाबला Hyundai Venue से होगा।

Tata Nexon facelift 2023 launch: टाटा मोटर्स ने टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट वर्जन को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस कॉम्पेक्ट एसयूवी में 1.2 लीटर का टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसके अलावा, टाटा नेक्सॉन के नए अवतार में बड़ा टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और 360 डिग्री कैमरा जैसे फीचर मिलते हैं। साथ ही, इसमें पार्किंग सेंसर भी दिए गए हैं। इस एसयूवी का मुकाबला Hyundai Venue, Kia Sonet, Mahindra XUV300 और Maruti Suzuki Brezza जैसी एसयूवी से होगा।

Tata Nexon facelift 2023 को प्रीमियम लुक दिया गया है। इसके फ्रंट में डीआरएल के साथ एलईडी हेडलैंप दिए गए हैं। रियर में नए डिजाइन वाला बंपर और टेल लैंप मिलते हैं। यह एसयूवी पर्पल, ब्लू, ग्रे, डार्क ग्रे, व्हाइट और रेड कलर में उपलब्ध है।

मिलता है बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल

टाटा नेक्सॉन में 10.25 इंच का टच स्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम लगा है। इसमें टू-स्पोक स्टीयरिंग वील और जेबीएल के स्पीकर दिए गए हैं। इसके अलावा, नई कॉम्पेक्ट एसयूवी में 6 एयरबैग, 360-डिग्री कैमरा, फ्रंट-रियर एसी वेंट और सनरूफ मिलती है। साथ ही, इसमें स्टेबिलिटी कंट्रोल का सपोर्ट भी दिया गया है।

नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट का इंजन

नई टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट पेट्रोल और डीजल वेरिएंट में अवेलेबल है। इसका पेट्रोल इंजन 118bhp पावर जनरेट करने में सक्षम है, जबकि डीजल इंजन 113bhp पावर पैदा करता है। पेट्रोल वेरिएंट 5-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड मैनुअल, 6-स्पीड AMT और 7-स्पीड DCT गियर बॉक्स विकल्प के साथ आता है। वहीं, डीजल मॉडल 6-स्पीड मैनुअल और 6-स्पीड एएमटी गियर बॉक्स ऑप्शन मिलेगा।

कितनी है कीमत

टाटा नेक्सॉन फेसलिफ्ट 2023 के मैनुअल ट्रांसमिशन की शुरुआती कीमत 8,09,900 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइम) और AMT मॉडल की कीमत 11.69,990 रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) रखी गई है। वहीं, इस एसयूवी का डीजल मॉडल का MT वेरिएंट  10, 99,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर बिक्री के लिए उपलब्ध है, जबकि इसके AMT वर्जन को 12,99,990 रुपये की शुरुआती कीमत पर खरीदा जा सकता है।

TRENDING NOW

जल्द लॉन्च होगी नई एसयूवी

हाल ही में कई रिपोर्ट सामने आई थी, जिनसे पता चला का टाटा मोटर्स ने Azura नाम के लिए ट्रेडमार्क फाइल किया था। ऐसे में अब संकेत मिल रहा है कि कंपनी इस नाम से Curvv को भारत में पेश कर सकती है, जिसे इस साल ऑटो एक्सपो 2023 में पेश किया गया था। हालांकि,  टाटा ने अभी तक इस कार की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।

टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।

Author Name | Ajay Verma

Select Language