
Tata Harrier Facelift SUV की कीमत आ गई है। टाटा मोटर्स की इस एसयूवी के फेसलिफ्ट मॉडल के इंटीरियर और एक्सटीरियर में कई अपग्रेड्स देखने को मिलते हैं। पिछले दिनों ही इसकी बुकिंग शुरू हुई थी। साथ ही, कंपनी ने इसके फीचर्स रिवील किए थे। टाटा मोटर्स ने इसके साथ टाटा सफारी फेसलिफ्ट की कीमत का भी खुलासा हुआ है। टाटा हैरियर एसयूवी चार ट्रिम्स- Smart, Pure, Adventure और Fearless में आती है। टाटा हैरियर के इन चारों ट्रिम्स में कुल 10 वेरिएंट्स पेश किए गए हैं। आइए, जानते हैं फेसलिफ्ट मॉडल की कीमत और मिलने वाले फीचर्स के बारे में…
Tata Harrier Facelift के डिजाइन में बड़ा अपग्रेड किया गया है। इसके फ्रंट में नई ग्रिल और स्प्लिट हेडलाइट डिजाइन देखने को मिलेगा, ग्रिल के ऊपर फुल LED लाइट बार दिया गया है। वहीं, इसके फ्रंट बंपर को दो भाग में बांटा गया है, जिसके बीच में ग्लॉस ब्लैक बैंड दिया गया है। हालांकि, फेसलिफ्ट मॉडल के बाहरी डिजाइन में ज्यादा डिजाइन नहीं देखने को मिलेगी। टाटा हैरियर के फेसलिफ्ट मॉडल में 18 और 19 इंच के अलॉय वील्स दिए गए हैं। हालांकि, 19 इंच वाला अलॉय वील केवल डार्क एडिशन में मिलेगा। इसके टेल लैम्प के साथ-साथ बंपर को भी स्टैंडर्ड मॉडल से थोड़ा अलग बनाया गया है।
इसके एक्सटीरियर डिजाइन के साथ-साथ इंटीरियर में भी बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। इसके डैशबोर्ड में फॉक्स वूड ट्रिम मिलेगा। साथ ही, डैशबोर्ड में टेक्सचर्ड टॉप पैनल, ग्लॉस ब्लैक सर्फेस और लेदरेट पैडिंग दी गई है। टाटा मोटर्स ने इस एसयूवी के इंटीरियर में एम्बिएंट LED लाइट का इस्तेमाल किया है। इसमें 10.25 और 12.3 इंच का टचस्क्रीन डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कलस्टर मिलता है। इसके अलावा इसमें टच बेस्ड HVAC कंट्रोल दिया गया है। Tata Harrier Facelift में फोस स्पोक स्टीरिंग वील मिलेगा। इसके साथ डिजिटल डिस्प्ले में ड्राइव सेलेक्टर, 360 डिग्री कैमरा, पैनोर्मिक सनरूफ भी इंटीरियर में मिलता है।
टाटा की इस नई एसयूवी में सेफ्टी के लिए 7 एयरबैग्स दिए गए हैं। इसके अलावा इसमें ADAS, हिल होल्ड कंट्रोल, थ्री प्वाइंट सीट बेल्ड और ऑल पैसेंजर रिमाइंडर्स दिया गया है। Tata Harrier Facelift में 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 170hp की पावर के साथ 350Nm का टार्क जेनरेट करता है। इसमें 6-स्पीड मैनुअल के साथ-साथ 6-स्पीड ऑटौमैटिक गियरबॉक्स ट्रांसमिशन मिलता है। कंपनी का दावा है कि यह एक लीटर फ्यूल में 16 किलोमीटर का माइलेज देगी।
टाटा हैरियर को 6 कलर ऑप्शन- Seaweed Green, Ash Grey, Lunar White, Pebble Grey, Sunlit Yellow और Coral Red में लॉन्च किया गया है। Tata Harrier facelift के शुरुआती Smart (O) वेरिएंट के मैनुअल ट्रांसमिशन की कीमत 15.49 लाख रुपये (एक्स-शोरूम दिल्ली) है। इसके ऑटोमैटिक वेरिएंट और डार्क एडिशन की शुरुआती कीमत 19.99 लाख रुपये (एक्स शो-रूम दिल्ली) है।
इसके Pure (O) वेरिएंट की कीमत 16.99 लाख रुपये, Pure+ वेरिएंट की कीमत 18.69 लाख रुपये, Adventure वेरिएंट की कीमत 20.19 लाख रुपये, Adventure+ वेरिएंट की कीमत 21.69 लाख रुपये,Fearless वेरिएंट की 22.99 लाख रुपये और Fealress+ वेरिएंट की कीमत 24.49 लाख रुपये है। इसकी बुकिंग 25,000 रुपये से शुरू है। इस एसयूवी की डिलीवरी नवंबर के पहले सप्ताह में की जा सकती है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language