comscore

Tata Harrier और Safari Facelift की माइलेज डिटेल आई सामने, जानें कितनी एफिशियंट हैं दोनों एसयूवी

Tata Harrier और Safari facelift की माइलेज से जुड़ी जानकारी सामने आई है। इससे पहले Tata Motors ने हाल ही में टीजर जारी दोनों एसयूवी के इंटीरियर व एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 10, 2023, 02:05 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Tata Harrier और Safari facelift से जुड़ी जानकारी सामने आई है।
  • कंपनी ने दोनों दोनों एसयूवी के इंटीरियर व एक्सटीरियर की झलक दिखाई थी।
  • दोनों एसयूवी में BS6 Stage II वाला इंजन दिया जा सकता है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Tata Motors की Harrier और Safari facelift भारत में जल्द लॉन्च होने वाली हैं। इन एसयूवी की बुकिंग शुरू हो गई है। हाल ही में इन दोनों के एक्सटीरियर और इंटीरियर की झलक दिखाई गई। अब कंपनी ने टाटा हैरियर और सफारी फेसलिफ्ट की माइलेज से जुड़ी जानकारी साझा की है। हालांकि, अभी तक इन दोनों एसयूवी की लॉन्च डेट या फिर कीमत को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है। news और पढें: Tata EV पर मिल रहा लाखों का डिस्काउंट, जानें ऑफर

Tata Harrier और Safari facelift की फ्यूल एफिशिएंसी

ऑटोकार की एक रिपोर्ट के मुताबिक, टाटा मोटर्स का दावा है कि Tata Harrier फेसलिफ्ट का मैनुअल वेरिएंट 16.80kpl का माइलेज देगा, जबकि ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन वाले वर्जन में 14.60kpl का माइलेज मिलेगा। मौजूदा मॉडल की बात करें, तो टाटा हैरियर के मैनुअल मॉडल में 16.35kpl का माइलेज मिलता है। news और पढें: Tata Tiago और Tigor के CNG AMT वेरिएंट लॉन्च, जानें कीमत

वहीं, ऑटोमैटिक के माइलेज में किसी तरह का बदलाव नहीं हुआ है। टाटा सफारी फेसलिफ्ट का मैनुअल वर्जन 16.30kpl का माइलेज देगा। वहीं, इस एसयूवी के ऑटोमेटिक वेरिएंट में 14.50kpl का माइलेज मिलेगा।

फीचर्स और इंजन

अब तक सामने आई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, Tata Harrier और Safari facelift में शानदार डिजाइन दिया जाएगा। इन दोनों एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल मिलेगा। दोनों एसयूवी के इंटीरियर में एम्बिएंट लाइट्स से लेकर LED हेडलैंप तक दिया जाएगा। साथ ही, इन दोनों में 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, वायरलेस चार्जिंग और कई राइडिंग मोड मिलने की उम्मीद है।

अब इंजन पर आएं, तो टाटा की दोनों अपकमिंग एसयूवी में BS6 Stage II वाला 2.0 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है, जो 170hp की पावर पैदा करेगा। इन दोनों में 6-स्पीड गियरबॉक्स भी मिलेगा।

Tata Harrier और Safari facelift की कीमत

पिछले दिनों आई लीक्स की मानें, तो Tata Harrier की शुरुआती कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये (एक्स-शोरूम प्राइस) बीच रखी जाने की संभावना है। वहीं, टाटा सफारी फेसलिफ्ट ग्राहकों के लिए 16 से 25 लाख रुपये (एक्स शोरूम प्राइस) के बीच उपलब्ध होगी।