
Suzuki ने EICMA 2023 इवेंट में अपनी दो नई स्पोर्ट्स बाइक को शोकेस किया है। इनका नाम GSX-8R और GSX-S1000GX crossover है। दोनों बाइक्स का लुक शानदार है। बेहतर परफॉर्मेंस के लिए दोनों बाइक में दमदार इंजन दिया गया है। इसके अलावा, नई बाइक में टीएफटी इंस्ट्रूमेंट कंसोल और ब्लूटूथ कनेक्टिविटी का सपोर्ट मिलता है। इन बाइक से ग्लोबल मार्केट में Honda और BMW जैसे ब्रांड्स को जोरदार बाइक को टक्कर मिलेगी।
सुजुकी ने अपनी दोनों स्पोर्ट्स बाइक में 6.5 इंच का टीएफटी स्टैंडर्ड कंसोल दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी के साथ आता है। इसके जरिए राइडर फोन कनेक्ट कर सकते हैं। इसमें गूगल मैप्स को कंट्रोल करने की सुविधा मिलेगी। इसके साथ ही बाइक में चार्जिंग के लिए USB पोर्ट दिया गया है।
Revealed moments ago the NEW GSX-S1000GX and the GSX-8R 🔥https://t.co/2onuia942h#EICMA #Suzuki #GSXS1000GX #GSX8R pic.twitter.com/GiHuY0XXYe
कौन-सा Car Brand है लोगो का भरोसेमंद? देखें वीडियोयहां भी पढ़ें— Suzuki Bikes UK (@SuzukiBikesUK) November 7, 2023
Suzuki GSX-8R बाइक में 776cc का इंजन दिया गया है। हालांकि, इसकी पावर फिगर अभी तक रिवील नहीं की गई है। माना जा रहा है कि इसका इंजन 82hp की अधिकतम पावर और 78Nm पीक टॉर्क जनरेट करेगा। वहीं, GSX-S1000GX crossover में 999cc का पावरफुल इंजन लगा है। इन दोनों में ABS, ट्रैक्शन कंट्रोल और क्विक शिफ्टर जैसे स्पेक्स मिलते हैं।
सुजुकी ने अभी तक GSX-8R और GSX-S1000GX crossover को भारत में लॉन्च नहीं किया है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इन दोनों स्पोर्ट्स बाइक को अगले साल 2024 में भारतीय बाजार में उतारा जाएगा। इनकी कीमत भी प्रीमियम रेंज में होगी।
बता दें कि Suzuki ने सितंबर में अपनी लोकप्रिय बाइक GIXXER SF का MotoGP एडिशन लॉन्च किया था। इस बाइक में 155सीसी, 4 स्ट्रोक, सिंगल सिलिंडर फ्यूल इंजेक्शन, एयर कूल्ड SOHC इंजन दिया गया है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 8000 आरपीएम पर 14.1ps पावर और 14.0Nm टॉर्क जनरेट करता है। राइडर की सुरक्षा के लिए बाइक में ABS का सपोर्ट मिलता है। इसका एक्स-शोरूम प्राइस 1,10,605 रुपये है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language