comscore

Skoda Slavia का लिमिटेड एडिशन भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Skoda Slavia Style Edition को भारतीय बाजार में उतारा गया है। इस सेडान के 500 यूनिट्स ही बिक्री के लिए उपलब्ध कराए जाएंगे। इसमें नई कलर थीम से लेकर बड़ा इंफोटेनमेंट डिस्प्ले तक मिलेगा।

Published By: Ajay Verma | Published: Feb 15, 2024, 10:16 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Skoda Slavia Style Edition भारत में लॉन्च हो गया है
  • इसमें स्टैंडर्ड मॉडल वाला इंजन दिया गया है
  • इसके केवल 500 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Skoda Slavia का स्टाइल एडिशन (Skoda Slavia Style Edition) भारत में लॉन्च हो गया है। इसकी कीमत स्टैंडर्ड स्लाविया के टॉप वेरिएंट से ज्यादा है। इसके केवल 500 यूनिट्स ही सेल किए जाएंगे। इस लिमिटेड एडिशन में स्टाइल ब्रांडिंग वाली स्कफ प्लेट्स लगी हैं। इसमें बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। नए एडिशन में कई सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं। इस सेडान में स्टैंडर्ड मॉडल वाला ही इंजन मिलता है। news और पढें: Skoda Slavia Matte एडिशन भारत में हुआ लॉन्च, जानिए कीमत और फीचर्स

मिलेगा डुअल डैशबोर्ड कैमरा

स्कोडा स्लाविया का डिजाइन और लुक स्टैंडर्ड वेरिएंट जैसा है। ऑटो कंपनी स्कोडा ने इस एडिशन में डुअल डैशबोर्ड कैमरा दिए हैं, जो कि Volkswagen Taigun Trail Edition में मिलता है। इसके अलावा स्टाइल एडिशन में Puddle लैंप मिलते हैं।

सेडान के फीचर्स

स्लाविया स्टाइल एडिशन में सनरूफ और वैंटिलाइज फ्रंट सीट्स दी गई हैं। इसमें शानदार म्यूजिक सिस्टम और 10 इंच का इंफोटेनमेंट कंसोल मिलता है। इस सेडान में विंग मिरर के साथ-साथ ब्लैक रूफ, स्टाइल ब्रांडिंग वाला स्टीयरिंग व्हील और स्कफ प्लेट्स दी गई हैं।

इंजन

कंपनी ने स्कोडा स्लाविया स्टाइल एडिशन में 150hp की अधिकतम पावर और 250Nm टॉर्क पैदा करने वाला 1.5 लीटर का पेट्रोल टर्बो इंजन दिया है। इसमें 7 स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलता है। यह सेडान केवल 8 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ती है।

लेटेस्ट एडिशन की कीमत

Skoda Slavia लिमिटेड एडिशन की कीमत 19.13 लाख रुपये है। इस सेडान को डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। इससे Hyundai Verna, Volkswagen Virtus, Honda City और Ciaz को जोरदार टक्कर मिलेगी।

इस दिन लॉन्च होगी इलेक्ट्रिक कार

ऑटो ब्रांड स्कोडा इस महीने की 27 तारीख को अपनी पहली इलेक्ट्रिक कार Skoda Enyaq को लॉन्च करने वाली है। इसकी पहली झलक भारत ग्लोबल मोबिलिटी एक्सपो में दिखाई गई थी। फीचर्स की बात करें, तो इलेक्ट्रिक कार में LED टेल लाइट्स, हेडलाइट्स और टेलगेट दिए जाएंगे। इसमें ADAS, 360-डिग्री कैमरा, ड्यूल डिजिटल डिस्प्ले और मल्टीफंक्शन स्टीयरिंग वील दिया जाएगा।

इस इलेक्ट्रिक कार में 77kWh की बैटरी दी जाएगी, जो कि फुल चार्ज में 500 किलोमीटर तक चलेगी। इसकी मोटर 200 बीएचपी की पावर और 310 एनएम टॉर्क जनरेट करेगी। यह कार 8 सेकेंड में जीरो से 100 किलोमीटर की रफ्तार पकड़ने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 50 लाख के आसपास रखी जा सकती है।