Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 16, 2024, 10:02 AM (IST)
Royal Enfield Shotgun 650 launched: ऑटो कंपनी रॉयल एनफील्ड ने अपनी सबसे चर्चित बाइक शॉटगन 650 को भारत में पेश किया है। इस बॉबर स्टाइल बाइक में पावरफुल इंजन दिया गया है। यह बाइक सिंगल और डबल सीट ऑप्शन के साथ आती है। इसमें फ्लैट हैंडलबार के साथ-साथ LED हेडलैंप, यूएसडी फ्रंट फोर्क और दमदार ब्रेकिंग सिस्टम मिलता है। 50 सेगमेंट इसका मुकाबला Jawa जैसे ब्रांड्स की बाइक्स से होगा। और पढें: Royal Enfield Shotgun 650 से उठा पर्दा, शानदार डिजाइन के साथ मिलेगा दमदार इंजन
रॉयल एनफील्ड की नई बाइक का डिजाइन शानदार है। इसकी लंबाई 2170 एमएम, चौड़ाई 820 एमएम और हाइट 1105 एमएम है। इसका वीलबेस 1465 एमएम और ग्राउंड क्लियरेंस 140 एमएम है। इस बाइक में 13.8 लीटर का फ्यूल टैंक दिया गया है। इसके अलावा, बाइक में गोल आकार का हैडलैंप, डिस्क ब्रेक, डुअल चैनल ABS और 18 इंच का फ्रंट वील मिलता है, जबकि रियर में 19 इंच का टायर मौजूद है।
इस बाइक में ट्विन शॉक रियर अब्जॉर्बर दिया गया है, जिससे राइडर को स्मूथ राइडिंग एक्सपीरियंस मिलता है। बाइक में डिजिटल-एनालॉग क्लस्टर के साथ ट्रिपल नेविगेशन पॉड भी दिया गया है। यह बाइक 4 कलर ऑप्शन स्टेंसिल वाइट, प्लाज्मा ब्लू, ग्रीन ड्रिल और शीटमेटल ग्रे में आती है।
रॉयल एनफील्ड शॉटगन 650 में 648cc का पैरेलल ट्विन 4 स्टोक एसओएचसी एयर कूल्ड इंजन दिया गया है। यह इंजन 46.3 एचपी की पावर और 52.3 एनएम का पिक टॉर्क पैदा करने में सक्षम है। इसमें 6-स्पीड गियरबॉक्स मिलता है। यह एक लीटर में 22 किलोमीटर का माइलेज देती है।
रॉयल एनफील्ड 650 शीट मेटल ग्रे की कीमत 3,59,430 रुपये तय की गई है। वहीं, इसका ग्रीन ड्रिल प्लाजमा ब्लू मॉडल 3,70,138 रुपये और टॉप मॉडल 3,73,000 रुपये में बिक्री के लिए उपलब्ध है। आपकी जानकारी के लिए बता दें कि इस बाइक को भारत से पहले फ्रांस और यूके में लॉन्च किया जा चुका है। इससे पहले कंपनी ने सुपर मीटियॉर 650, कंटीनेंटल जीटी 650 और इंटरसेप्टर 650 को ग्लोबल मार्केट में उतारा था।