
Revolt RV400 BRZ Launched: ऑटो कंपनी रिवोल्ट मोटर्स ने भारत में अपनी नई इलेक्ट्रिक बाइक रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड को लॉन्च कर दिया है। इसका डिजाइन आरवी400 से मिलता है। इसमें बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंर के लिए कई राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसमें LED लाइटिंग, यूएसडी फोर्क और मोनोशॉक सस्पेंशन दिया गया है। साथ ही, बाइक में दमदार बैटरी मिलती है। चलिए जानते हैं रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड के स्पेसिफिकेशन और कीमत के बारे में…
Revolt RV400 BRZ बाइक में LED हेडलैंप और टेललैंप है। इसके फ्रंट में यूएसडी फोर्क दिए गए हैं, जबकि रियर में मोनोशॉक सस्पेंशन मिलता है। इस बाइक में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर है। इसमें राइडर स्पीड, बैटरी लेवल और टेम्परेचर देख सकता है। इसके अलावा, बाइक में Sport, Normal और Eco मोड मौजूद है।
Introducing the all-new RV400 BRZ, a piece from the future for the streets of today to ensure green rides.
⚡️Charge your bike completely in 4.5 hours, ride for up to 150 KM, and experience a top speed of 85 KMPH.#InventionIsRebellion #Revolt #RideTheRevolution #BRZ #RV400 #EV… pic.twitter.com/OyD2KAOm3g
— Revolt Motors (@RevoltMotorsIN) January 23, 2024
रिवोल्ट आरवी400 बीआरजेड में 3.24kWh की lithium-ion बैटरी दी गई है। कंपनी का दावा है कि इसकी बैटरी इको मोड 150 किलोमीटर, नॉर्मल मोड में 100 किलोमीटर और स्पोर्ट्स मोड में 80 किलोमीटर की रेंज देती है। इस बाइक को फुल चार्ज होने में 4 घंटे 30 मिनट का समय लगता है।
रिवोल्ट ने आरवी400 बीआरजेड इलेक्ट्रिक बाइक की कीमत 1.38 लाख रुपये रखी है। यह Lunar Green, Pacific Blue और Dark Silver कलर ऑप्शन में उपलब्ध है। इस बाइक को केवल 499 रुपये देकर ऑफिशियल वेबसाइट व डीलरशिप स्टोर से बुक किया जा सकता है। इसका मुकाबला Oben Rorr, Tork Kratos और Svitch CSR762 जैसी बाइक से होगा।
आपको याद दिला दें कि ऑटो ब्रांड रिवोल्ट मोटर्स ने साल 2019 में आरवी400 इलेक्ट्रिक बाइक को इंडियन मार्केट में उतारा था। इस बाइक की कीमत 1.47 लाख रुपये है। इसमें 3kW की मोटर मिलती है। इसकी टॉप स्पीड 85 किलोमीटर प्रति घंटा है। इसको फुल चार्ज होने में 4 घंटे का समय लगता है। इसका वजन 108 किलोग्राम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language