comscore

Revolt Motors ने लॉन्च की क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक, जानिए फीचर्स

Revolt Motors RV400 India Blue क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक को बाजार में पेश किया गया है। इस बाइक को ब्लू फिनिश दी गई है। इसकी रेंज 156 किलोमीटर है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 18, 2023, 10:05 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Revolt Motors ने क्रिकेट स्पेशल एडिशन को लॉन्च किया है।
  • इस एडिशन का नाम RV400 India Blue है।
  • इसे खासतौर पर भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए पेश किया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Revolt Motors ने RV400 India Blue क्रिकेट स्पेशल एडिशन इलेक्ट्रिक बाइक को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस बाइक को खासतौर पर वर्ल्ड कप 2023 को ध्यान में रखकर पेश किया गया है। इस इलेक्ट्रिक बाइक को ग्लॉसी ब्लू फिनिश दी गई है। इसमें डिजिटल कंसोल से लेकर दमदार मोटर तक मिलती है। कंपनी का कहना है कि इस एडिशन को भारतीय क्रिकेट टीम को सपोर्ट करने के लिए उतारा गया है। यह बाइक बाइक स्टाइल और इनोवेशन को दर्शाती है। इससे राइडर को बेहतर राइडिंग एक्सपीरियंस मिलेगा। news और पढें: Revolt RV400: नए कलर में लॉन्च हुई शानदार इलेक्ट्रिक बाइक, जानें कीमत और फीचर

स्पेशल एडिशन का डिजाइन

रिवोल्ट मोटर्स के क्रिकेट एडिशन का डिजाइन स्टैंडर्ड RV400 के जैसा है। इस इलेक्ट्रिक बाइक में सिंगल पीस सीट, मस्कुलर टैंक और ग्रैब रेल दिया गया है। इसमें LED प्रोजेक्टर हेडलाइट और टेललाइट मिलती है। इसके अलावा, इलेक्ट्रिक बाइक में डीआरएल के साथ-साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी वाला इंस्ट्रूमेंट कंसोल, 17 इंच के अलॉय वील, इंडिकेटर और लो-बैटरी नोटिफिकेशन जैसे फीचर्स मिलेंगे।

ऐप में मिलेगी बैटरी की जानकारी

राइडर इस बाइक के कम्पैनियन ऐप में ट्रिप हिस्ट्री और बैटरी स्टेटस चैक कर सकते हैं।

बाइक की परफॉर्मेंस

ऑटो-मेकर रिवॉल्ट मोटर्स ने इस स्पेशल एडिशन में 3kWh की बैटरी दी है। इस बाइक की पावरफुल मोटर दी गई है, जो 170Nm का पीक टॉर्क पैदा करती है। यह बाइक फुल चार्ज में 150 किलोमीटर तक चलती है। इसको फुल चार्ज होने में पांच घंटे का समय लगता है।

कितनी है कीमत

RV400 India Blue स्पेशल क्रिकेट एडिशन के लिमिटेड यूनिट्स सेल किए जाएंगे। इस बाइक को फर्स्ट कम फर्स्ट सर्व्ड के बेसिस पर खरीदा जा सकेगा। इस इलेक्ट्रिक बाइक की असल कीमत 1.50 लाख रुपये है, लेकिन इसे त्यौहारी ऑफर के तहत 1.40 लाख रुपये में खरीदा जा सकता है। इसे कंपनी की ऑफिशियल वेबसाइट से बुक किया जा सकता है।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि रिवोल्ट मोटर्स ने साल 2019 में आरवी 400 इलेक्ट्रिक बाइक को लॉन्च किया था। तब से लेकर अब तक यह बाइक डिमांड में बनी हुई है।