
Renault ने तमाम टीजर रिलीज करने के बाद Renault Kardian को अनवील कर दिया है। इस एसयूवी का लुक स्पोर्टी है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप और मोटे रियर व फ्रंट बंपर दिए गए हैं। इसमें प्रीमियम इंटीरियर से लेकर दमदार इंजन तक दिया गया है। इस कॉम्पैक्ट एसयूवी की सेल साउथ अमेरिका समेत दुनिया के अन्य देशों में जल्द शुरू होगी। हालांकि, ऑटो-मेकर ने अभी तक अपनी कॉम्पैक्ट एसयूवी की लॉन्चिंग को लेकर कोई जानकारी नहीं दी है।
Renault Kardian एसयूवी का डिजाइन रग्ड है। इसका इंटीरियर स्टाइलिश है। इसमें स्प्लिट हेडलैंप और सी-शेप्ड की टेल लाइट लगी हैं। इसमें मोटे बंपर के साथ डेबल-लेयर वाला ग्रिल मिलता है। इस एसयूवी में शानदार लुक वाले 17 इंच के स्टाइलिश अलॉय वील, रूफ रेल और शार्क-फिन एन्टेना भी है।
रीनॉल्ट ने अपनी नई एसयूवी में मौजूदा एसयूवी वाला डैशबॉर्ड दिया है। इसका में 8 इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट कंसोल लगा है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें ड्राइव मोड के साथ फोर-स्पोक स्टीयरिंग वील दिया गया है।
Kardian SUV में 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसका इंजन 125hp पावर और 220Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 6 स्पीड वाला DCT ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलेगा।
रीनॉल्ट ने अभी तक Kardian एसयूवी की कीमत की ऐलान नहीं किया है। लीक्स की मानें, तो इस एसयूवी का प्राइस 4 से 5 लाख रुपये के बीच रखा जा सकता है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इस एसयूवी को भारतीय बाजार में भी जल्द उतारा जा सकता है।
ऑटो कंपनी रीनॉल्ट इस वक्त नई डस्टर एसयूवी पर काम कर रही है, जिसे अगले महीने की 29 तारीख को ग्लोबली रिलीज किया जाएगा। मीडिया रिपोर्ट्स की मानें, तो इस एसयूवी का रग्ड ऑफ-रोड डिजाइन होगा।
इसमें 1.0 लीटर का पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 120hp पावर पैदा करने में सक्षम होगा। इसके अलावा, अपकमिंग एसयूवी में 7 पैसेंजर सीट, 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर और कई ड्राइविंग मोड मिलेंगे। इसके साथ ही डस्टर में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल भी मिलेगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language