
mXmoto M16 launched: ईवी स्टार्ट-अप mXmoto ने अपनी नई लेक्ट्रिक बाइक M16 को भारत में लॉन्च कर दिया है। इस क्रूजर-स्टाइल इलेक्ट्रिक बाइक का लुक बहुत शानदार है। इसकी बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें दमदार मोटर और बैटरी मिलती है। इसके अलावा इलेक्ट्रिक बाइक में बड़े वील के साथ-साथ ऑटो ऑन व ऑफ वाला हेडलैंप और एलईडी डीआरएल दिए गए हैं। इसमें स्मार्टफोन कनेक्टिविटी और रिवर्स असिस्ट जैसे लेटेस्ट फीचर्स मिलते हैं।
एमएक्स मोटो एम16 एक क्रूजर बाइक है। इसका लुक मस्कुलर है। इसमें सिंगल पीस सीट दी गई है, जबकि पिलियन राइडर के लिए बैकरेस्ट मिलता है। इस बाइक की बॉडी में मेटल का इस्तेमाल किया गया है। इसमें हैवी ड्यूटी वाले सस्पेंशन, एडजस्टेबल ट्विन शॉक और टेलीस्कोपिक फ्रंट फोर्क दिए गए हैं। इसमें 17 इंच के वील मिलते हैं।
कंपनी ने इस इलेक्ट्रिक बाइक में LED हेडलैंप दिया है, जो ऑटो ऑन और ऑफ फंक्शन के साथ आता है। इसमें led डीआरएल और डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर दिया गया है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें हिल स्टार्ट असिस्ट, क्रूज कंट्रोल, रिवर्स असिस्ट, पार्क फंक्शन और रिजनरेशन फंक्शन जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
मोटो एम16 बाइक की बैटरी अभी तक रिवील नहीं की गई है। कंपनी का कहना है कि यह फुल चार्ज में 160 से 220 किलोमीटर तक चलती है। इसे जीरो से 90 प्रतिशत चार्ज होने में 3 घंटे का समय लगता है। इसकी 4000 वॉट की मोटर 140 एनएम पीक टॉर्क जनरेट करती है। इसके फ्रंट में ट्विन डिस्क और रियर में सिंगल डिस्क ब्रेक दिया गया है।
एम16 क्रूजर बाइक की कीमत 1.98 लाख रुपये से शुरू होती है। यह कंपनी की सबसे महंगी इलेक्ट्रिक बाइक है। इससे पहले स्टार्ट अप ने MX9 इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था। इससे पहले स्टार्ट अप ने पिछले साल सिंतबर में MX9 इलेक्ट्रिक बाइक को भारतीय बाजार में उतारा था।
इसकी कीमत 1.46 लाख रुपये है। इसको नेकेड बाइक का लुक दिया गया है। इसमें 17 इंच के बड़े वील और दमदार बैटरी दी गई है। यह बाइक फुल चार्ज में 120 से 148 किलोमीटर तक चलने में सक्षम है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language