Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Nov 10, 2023, 10:42 AM (IST)
Mini ने पिछले कई महीनों से खबरों में बनी John Cooper Works (JCW) Countryman को अनवील कर दिया है। इसका एसयूवी का डिजाइन शानदार है। इसके रियर व फ्रंट में मौजूदा कंट्रीमैन मॉडल की तुलना में कई बदलाव किए गए हैं। इसको शानदार कलर कॉम्बिनेशन और ग्राफिक्स के साथ उतारा गया है। फीचर की बात करें, तो नई कंट्रीमैन में OLED डिस्प्ले और कई ड्राइव मोड मिलते हैं, जिससे बेहतर ड्राइविंग एक्सपीरियर मिलता है। और पढें: ChatGPT ने लॉन्च ‘Shopping Research’ फीचर, अब ऑनलाइन खरीदारी होगी और भी आसान
जॉन कूपर वर्क कंट्रीमैन की बॉडी शेप मौजूदा कंट्रीमैन मॉडल जैसी है। इसके रियर में अग्रेसिव बंपर लगा है, जबकि फ्रंट में चेक पैटर्न वाली ग्रिल लगी है, जिससे हवा सीधी इंजन तक पहुंचती है। इसके साइड वेंट्स रेड कलर के हैं। साथ ही, एसयूवी में डुअल ट्विन-टिप एक्सजोस्ट मिलता है, जो गोल आकार है। इसमें यूनीक डिजाइन वाले 19 इंच के अलॉय वील दिए गए हैं। और पढें: Vivo ला रहा तगड़े प्रोसेसर वाला फोन, नेक्स्ट जेन 3डी फिंगरप्रिंट सेंसर से होगा लैस
JCW एसयूवी के केबिन को स्पोर्टियर कलर थीम दी गई है। इसके सेंटर में OLED डिस्प्ले मिलता है, जो ब्लूटूथ कनेक्टिविटी से लैस है। इसमें गो-कार्ट मोड के साथ कई ड्राइविंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, एसयूवी में यूनीक साउंड भी दी गई हैं। सेफ्टी के लिहाज से एसयूवी में कई एयरबैग और दमदार ब्रेक मिलते हैं। यह कार पार्किंग सेंसर और रियर कैमरा से लैस है। और पढें: Vivo S50 Pro Mini के स्पेसिफिकेशन लीक, 6500mAh बैटरी के साथ देगा दस्तक!
JCW Countryman 2.0 लीटर टर्बो पेट्रोल इंजन के साथ आती है। इसका इंजन 296 bhp की पावर और 400 एनएम टॉर्क जनरेट करता है। कंपनी का कहना है कि इसमें ऑप्टिमाइस्ड पिस्टन, कनेक्टेड रोड और डुअल-ड्राइव एक्सजोस्ट दिए गए हैं, जिससे बेहतर परफॉर्मेंस मिलती है। यह एसयूवी मात्र 5.2 सेकेंड में जीरो से 100 की रफ्तार पकड़ती है। इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा है।
प्रीमियम कार मेकर मिनी ने अभी तक JCW Countryman की कीमत को लेकर कोई कोई जानकारी नहीं दी है, लेकिन अब तक सामने आई लीक रिपोर्ट्स में दावा किया जा रहा है कि इसकी कीमत 50 लाख से 60 लाख रुपये के बीच रखी जा सकती है। इसकी सेल 2024 से शुरू होगी।