comscore

MG Hector और Hector Plus हुई महंगी, यहां जानें नई कीमत और फीचर

MG Hector और Hector Plus महंगी हो गई है। इन दोनों एसयूवी की कीमत में 40 हजार तक बढ़ी है। इससे पहले दोनों एसयूवी की कीमत में कटौती की गई है।

Published By: Ajay Verma | Published: Oct 26, 2023, 05:22 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • MG Hector और Hector Plus महंगी हो गई है।
  • दोनों एसयूवी की कीमत में 40 हजार तक बढ़ी है।
  • सितंबर में दोनों की कीमत में कटौती की गई थी।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

MG Hector और Hector Plus लवर्स के लिए बुरी खबर है। दोनों एसयूवी महंगी हो गई हैं। MG Motor India ने इन दोनों की कीमत में 30 हजार से ज्यादा की बढ़ोतरी की है। इससे पहले इस साल मई में एसयूवी की कीमत में इजाफा किया गया। हालांकि, सितंबर में कंपनी ने दोनों एसयूवी की सेल बढ़ाने के लिए कीमत में कटौती की। आइए नीचे खबर में जानते हैं हेक्टर और हेक्टर प्लस की नई कीमत और फीचर्स… news और पढें: सस्ती मिल रहीं MG की कारें, पाएं एक लाख रुपये की छूट

MG Hector की नई कीमत

एमजी हेक्टर और हेक्टर प्लस के सभी वेरिएंट्स की कीमत में एक जैसा बदलाव नहीं किया गया है। सबसे पहले 5-सीटर हेक्टर से शुरुआत करें, तो इसकी कीमत 26 हजार तक बढ़ाई गई है। इसके बेस पेट्रोल वेरिएंट की कीमत अब 14.99 लाख रुपये (एक्स-शोरूम) से शुरू होती है। news और पढें: MG Hector और Hector Plus की कीमत हुई कम, यहां जानें नए दाम

Shine Petrol MT और Shine Petrol CVT की कीमत क्रमश: 27 हजार और 31 हजार रुपये तक बढ़ाई गई है। वहीं, स्मार्ट पेट्रोल सीवीटी, स्मार्ट प्रो पेट्रोल एमटी, शार्प प्रो पेट्रोल एमटी और शार्प प्रो पेट्रोल सीवीटी की कीमत 35 हजार तक बढ़ी है।

Savvy Pro Petrol MT वेरिएंट की कीमत में 27 हजार रुपये का इजाफा किया गया है। अब इसकी शुरुआती कीमत 21.73 लाख से बढ़कर 22 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, स्मार्ट प्रो डीजल एमटी वेरिएंट की कीमत 31 हजार और शार्प प्रो एमटी की कीमत 40 हजार तक बढ़ी है। इस अपडेशन के बाद इन दोनों एसयूवी की कीमत क्रमश: 18.30 लाख और 21.91 लाख रुपये से शुरू हो गई है।

MG Hector Plus की कीमत

3-सीटर रो वाली एमजी हेक्टर प्लस की कीमत बढ़ोतरी से पहले 20.15 लाख और 22.43 लाख रुपये थी। हालांकि, अब कीमत बढ़ने के बाद इसकी कीमत 20.50 लाख से 22.78 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, हेक्टर प्लस के सभी 6-सीटर पेट्रोल वेरिएंट जैसे शार्प प्रो एमटी, शार्प प्रो सीवीटी और सेवी प्रो सीवीटी के प्राइस में 35 हजार की बढ़ोतरी हुई है।

6-सीटर डीजल वेरिएंट Smart Pro MT और Sharp Pro MT पर आए, तो इसकी कीमत में 40 हजार का इजाफा किया गया है। इस प्राइस हाइक के बाद 20.80 लाख से बढ़कर 21.20 लाख तक पहुंच गई है। वहीं, हेक्टर और हेक्टर प्लस की नई कीमतें 1 नवंबर से लागू होगी।

MG Hector और Hector Plus के फीचर्स

MG Hector और Hector Plus मस्कुलर एसयूवी हैं। दोनों एसयूवी में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया गया है। इन दोनों में कई राइडिंग मोड के साथ-साथ पार्किंग सेंसर और LED हेडलैंप मिलते हैं। सुरक्षा के लिहाज से एसयूवी में एयरबैग समेत सेफ्टी फीचर्स दिए गए हैं।

एमजी हेक्टर और एमजी हेक्टर प्लस में 1.5 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन है। कंपनी का दावा है कि इसका इंजन 143hp पावर जनरेट करता है। इसके अलावा, डीजल में 2.0 लीटर का टर्बो इंजन मिलता है, जो 170hp पावर पैदा करता है। इन दोनों में ही 6-स्पीड मैनुअल गियरबॉक्स दिया गया है।