
Mercedes Benz GLS Facelift: मर्सीडीज बेंज इंडिया ने अपनी पॉपुलर कार बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी है। इस एसयूवी में इस बार कई कॉस्मेटिक बदलाव देखने को मिल सकते हैं। इसमें 6-सिलेंडर वाला दमदार इंजन दिया जा सकता है। साथ ही, अपकमिंग कार में राइडर की सुरक्षा के लिए कई एयरबैग्स से लेकर कई राइडिंग मोड तक दिए गए हैं।
मर्सीडीज बेंज इंडिया 8 जनवरी 2024 को Annual Press Conference 2024 आयोजित करेगी, जिसमें Mercedes Benz GLS Facelift को लॉन्च किया जाएगा। यह कार्यक्रम दोपहर 12:30 बजे से शुरू होगा।
पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स के अनुसार, अपकमिंग मर्सीडीज बेंज जीएलएस फेसलिफ्ट को सिल्वर शेडो फिनिश दी जाएगी। इसके फ्रंट बंपर में कई होल होंगे, जिनसे हवा पास होगी। इसके चारों ओर हाई-ग्लॉस ब्लैक कलर देखने को मिलेगा। इसके टेललैंप को ब्लॉक पैटर्न डिजाइन मिलेगा। इसमें सनरूफ भी दिया जाएगा।
एसयूवी का इंटीरियर काफी लग्जरी होगा। इसमें MBUX का बड़ा इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जा सकता है। फीचर्स की बात करें, तो कार में 360 डिग्री कैमरा, पार्किंग सेंसर, लेन चेंज इंडीकेशन और क्रूज कंट्रोल का सपोर्ट दिया जाएगा। साथ ही, एसयूवी में ABS और 4 से 5 एयरबैग्स भी मिलने की उम्मीद है।
जर्मन ब्रांड अपनी नई एसयूवी में GLS 450 4Matic वाला 3.0 लीटर 6 सिलेंडर पेट्रोल और डीजल इंजन दे सकता है। इसमें 9-स्पीड ऑटोमेटिक गियरबॉक्स मिलने की संभावना है।
Mercedes Benz GLS Facelift की कीमत से जुड़ा अभी तक कोई भी अपडेट नहीं मिला है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसकी कीमत 1 करोड़ रुपये के आसपास रखी जा सकती है। इसका मुकाबला BMW और Jaguar जैसे ब्रांड्स की गाड़ियों से होगा।
ऑटो कंपनी मर्सीडीज ने इस साल अगस्त में Mercedes GLC 2023 से पर्दा उठाया था। इस कार की कीमत प्रीमियम रेंज में रखी गई है। इसमें 11.9 इंच वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है। यह कंसोल एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट करता है। इसमें एंबिएंट लाइटिंग के साथ पैनोरमिक सनरूफ मिलती है। इसके अलावा, कार में 15 स्पीकर दिए गए हैं।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language