comscore

Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe Facelift भारत में लॉन्च, जानिए कीमत

Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe फेसलिफ्ट से पर्दा उठा दिया गया है। दोनों के डिजाइन में हल्का-फुल्का बदलाव किया गया है, लेकिन इनके इंजन में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 31, 2024, 05:04 PM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mercedes-Benz GLA को भारत में पेश किया है।
  • इसके एक्सटीरियर में थोड़े बहुत बदलाव देखने को मिले हैं।
  • जीएलए के अलावा AMG GLE 53 Coupe से भी पर्दा उठाया गया है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe फेसलिफ्ट को भारत में लॉन्च कर दिया गया है। दोनों गाड़ियों को ऑफिशियल वेबसाइट और डीलरशिप पर जाकर बुक किया जा सकता है। डिजाइन की बात करें, तो मर्सिडीज बेंज जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे में थोड़ा बहुत बदलाव किया गया है। हालांकि, दोनों के इंजन में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है। आइए नीचे खबर में जानते हैं नई गाड़ियों के फीचर्स और कीमत के बारे में… news और पढें: Mercedes-Benz EQG इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स

Mercedes-Benz GLA Facelift

इस एसयूवी के एक्सटीरियर और इंटीरियर में कई बदलाव किए गए हैं। इसमें नए डिजाइन के फ्रंट और रियर बंपर दिए गए हैं। इसमें नई LED हेडलाइट, ग्रिल और स्किड प्लेट मिलती हैं। इसके अलावा, एसयूवी में Ambient लाइट के साथ-साथ नए डिजाइन वाले अलॉय वील और MBUX इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो Android Auto और Apple CarPlay से लैस है। news और पढें: Mercedes-Benz की दो धांसू कार कल होंगी लॉन्च, एडवांस फीचर के साथ मिलेगा पावरफुल इंजन

नई मर्सिडीज बेंज एसयूवी में 163 PS की अधिकतम पावर और 270 Nm टॉर्क जनरेट करने वाला 1.3 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन दिया गया है। इसके डीजल वेरिएंट में 2.0 लीटर का टर्बो इंजन है। कंपनी का दावा है कि यह 150 PS की पावर और 320 Nm टॉर्क पैदा करता है। इसमें क्रमश: 7-स्पीड और 8-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स मिलता है। news और पढें: Mercedes-Benz GLE Facelift और AMG C43 मार्केट में देंगी दस्तक, मिलेंगे शानदार फीचर्स

Mercedes-AMG GLE 53 coupe Facelift

कंपनी ने AMG GLE 53 coupe में रिवाइस्ड फ्रंट बंपर से लेकर LED हेडलाइट और अलॉय वील तक दिए गए हैं। इसमें रिफ्रेस्ड टेल-लाइट देखने को मिलती है। इसके अलावा, कार में 48V माइल्ड हाइब्रिड सिस्टम के साथ 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलता है। यह 435PS की पावर और 520Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 4-ऑल वील ड्राइव और 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन दिया गया है।

कितनी है कीमत

मर्सिडीज बेंज जीएलए की कीमत 50.5 लाख रुपये से शुरू होती है। वहीं, AMG GLE 53 Coupe की शुरुआती कीमत 1.85 करोड़ रुपये है। इन दोनों गाड़ियों का मुकाबला Audi Q3, BMW X1, Rover Defender और Porsche Cayenne जैसी कारों से होगा।

लॉन्च की यह इलेक्ट्रिक कार

मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल अपनी तीसरी इलेक्ट्रिक एसयूवी को लॉन्च किया था। इसका नाम Mercedes-Benz EQE है। इस एसयूवी में क्लाइमेट कंट्रोल, अडाप्टिव एलईडी हेडलाइट और 64 कलर एम्बिएंट इंटीरियर लाइट दी गई है। इसमें एप्पल कार प्ले और एंड्राइड ऑटो सपोर्ट करने वाला इंफोटेनमेंट डिस्प्ले मिलता है।

इलेक्ट्रिक कार में पैनोरमिक सनरूफ और वायरलेस चार्जिंग का सपोर्ट दिया गया है। इस इलेक्ट्रिक कार में 90.6 kWh लिथियम आयन बैटरी मिलती है। इसको 170kW DC फास्ट चार्जर से चार्ज किया जा सकता है। इसकी रेंज 521 किलोमीटर है।