Written By Ajay Verma
Published By: Ajay Verma | Published: Jan 23, 2024, 09:24 AM (IST)
Mercedes Benz ने नए साल की शुरुआत में GLS को लॉन्च किया था। अब जर्मन ऑटो मेकर GLA और AMG GLE 53 coupe के फेसलिफ्ट मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाला है। इन दोनों मॉडल की लॉन्च डेट अनाउंस कर दी गई है। दोनों में राइडर की सुरक्षा और सुविधा के लिए एडवांस फीचर्स दिए जाएंगे। पावर के लिए सेकेंड-जनरेशन वाली कार्स में दमदार इंजन मिलेगा। चलिए नीचे जानते हैं दोनों फेसलिफ्ट मॉडल की डिटेल विस्तार से… और पढें: Mercedes-Benz EQG इलेक्ट्रिक एसयूवी जल्द भारत में होगी लॉन्च, मिलेंगे एडवांस फीचर्स
मर्सिडीज बेंज के मुताबिक, जीएलए और एएमजी जीएलई 53 कूपे के फेसलिफ्ट मॉडल को 31 जनवरी 2024 के दिन लॉन्च किया जाएगा। इन दोनों मॉडल का मुकाबला भारतीय बाजार में Porsche 911, BMW X1 और Porsche Cayenne जैसी गाड़ियों से होगा। और पढें: Mercedes-Benz GLA और AMG GLE 53 Coupe Facelift भारत में लॉन्च, जानिए कीमत
इस सब-कॉमपेक्ड एसयूवी को 200 और 220डी वेरिएंट्स में पेश किया जा सकता है। इसके फ्रंट में LED डीआरएल और हेडलैंप दिए जाएंगे। इसमें बॉडी से मिलते-जुलते कलर वील मलेंगे। इसके अलावा, एसयूवी में MBUX के इंफोटेनमेंट सिस्टम के साथ-साथ Ambient लाइटिंग, एप्पल कार प्ले और एंड्रॉइड ऑटो का सपोर्ट मिलेगा। और पढें: Mercedes Benz GLS Facelift: इस दिन आ रही शानदार एसयूवी, मिलेंगे कमाल के फीचर्स
इस अपकमिंग एसयूवी में 1.3 लीटर का पेट्रोल और 2.0 लीटर का डीजल इंजन दिया जाएगा, जो क्रमश: 163hp और 190hp की पावर जनरेट करेंगे। इन दोनों वेरिएंट में ऑटोमैटिक गियरबॉक्स भी मिलेगा। इसकी शुरुआती कीमत 45 से 49 लाख रुपये के बीच रखी जाने की संभावना है।
एएमजी जीएलई 53 कूपे फेसलिफ्ट को हाई-परफॉर्मेंस एसयूवी माना जा रहा है। इसमें 3.0 लीटर का टर्बो पेट्रोल इंजन मिलेगा, जो 435 एचपी की ताकत जनरेट करेगा। साथ ही, इसमें 48वी माइल्ड-हाइब्रिड सिस्टम भी दिया जाएगा, जो इसकी पावर को 22 एचपी तक बढ़ा देगा। इसमें 9-स्पीड ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन भी दिया जाएगा। यह कार केवल 5 सेकेंड में जीरो से 100 की स्पीड पकड़ने में सक्षम होगी। इसकी कीमत 1.3 करोड़ के आसपास रखी जाने की संभावना है।
आखिर में आपको बता दें कि ऑटो कंपनी मर्सिडीज बेंज ने पिछले साल अगस्त में Mercedes GLC 2023 को पेश किया था। इसमें 11.9 इंच का इंफोटेनमेंट डिस्प्ले दिया गया है, जो एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले से लैस है। प्रीमियम लुक देने के लिए कार में एंबिएंट लाइटिंग और पैनोरमिक सनरूफ दी गई है। इसमें 15 स्पीकर वाला म्यूजिक सिस्टम मिलता है। इसके अलावा, कार में पावरफुल इंजन भी दिया गया है।