
Maruti Suzuki Swift भारत की पॉपुलर हैचबैक में से एक है। इस कार की डिमांड मार्केट में अच्छी-खासी है। इस वजह से ऑटो-मेकर Maruti Suzuki अब स्विफ्ट को नए अवतार में लॉन्च करने की तैयारी में लगी है। इस अपकमिंग Swift से जुड़ी कई रिपोर्ट्स सामने आने लगी हैं, जिनसे संभावित फीचर्स व डिजाइन का पता चला है। साथ ही, हैचबैक की लॉन्चिंग और प्राइसिंग डिटेल भी मिली है। आइए इस खबर में विस्तार से जानते हैं मारुति स्विफ्ट की सभी डिटेल।
मारुति सुजुकी स्विफ्ट के कॉन्सेप्ट मॉडल को देखने पता चला कि हैचबैक का डिजाइन मौजूदा वेरिएंट्स से मिलता है। हालांकि, इसमें थोड़े बहुत बदलाव किए गए हैं। इस कार में नए डिजाइन का LED हेडलैंप और फ्रंट ग्रिल मिलेगा, जिसका साइज पुराने मॉडल के ग्रिल से थोड़ा छोड़ा होगा। इसमें नए डिजाइन के अलॉय वील और सी-शेप्ड की एलईडी टेल-लाइट भी मिलेगी। इसका बंपर ब्लैक कलर होगा।
हाल ही में सामने आई रिपोर्ट्स की मानें, तो 2024 Maruti Swift में बलेनो जैसा इंटीरियर दिया जाएगा, जिसे डुअल-टोन ब्लैक एंड व्हाइट थीम दी जाएगी। इसमें फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग वील और कई बटन दिए जाएंगे, जिससे आप क्लाइमेट कंट्रोल करने से लेकर डिकी तक ओपन कर सकेंगे।
रिपोर्ट्स के अनुसार, 2024 Maruti Swift में 9 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम दिया जाएगा। यह कंसोल Android Auto और Apple CarPlay सपोर्ट करेगा। इसमें पूश-बटन स्टार्ट-स्टॉप बटन, ऑटोमेटिक हाई बीम, कीलेस एंट्री और रिवर्स पार्किंग कैमरा जैसे फीचर मिलेंगे। सुरक्षा के लिए कार में कई एयरबैग्स के साथ-साथ ABS, ADAS और EBD का सपोर्ट दिया जाएगा।
मारुति की अपकमिंग हैचबैक में 1.2 लीटर का पेट्रोल इंजन दिया जा सकता है। इससे 35kmpl का माइलेज मिलेगा। साथ ही, कार में 5-स्पीड गियरबॉक्स भी होगा। आपको बता दें कि स्विफ्ट के मौजूदा वेरिएंट में 1.2 लीटर का 4-सिलिंडर इंजन दिया जाता है, जो 89PS पावर और 113Nm टॉर्क जनरेट करता है।
मारुति सुजुकी ने अभी तक नई स्विफ्ट की लॉन्चिंग को लेकर कोई अपडेट नहीं दिया है, लेकिन रिपोर्ट्स में कहा जा रहा है कि अपडेटेड स्विफ्ट की पहली झलक 26 अक्टूबर को जापान में होने वाले Mobility शो में दिखाई जाएगी।
अगले साल इस हैचबैक को लॉन्च किए जाने की उम्मीद है। भारत में इसकी कीमत 6 लाख से 7 लाख रुपये बीच रखी जा सकती है। इसका मुकाबला Hyundai Grand i10 Nios और Tata Punch जैसी हैचबैक से होगा।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language