
By clicking “Accept All Cookies”, you agree to the storing of cookies on your device to enhance site navigation, analyze site usage, and assist in our marketing efforts. Cookie Policy
Hyundai i20 facelift शुक्रवार (8 सितंबर) को भारतीय बाजार में लॉन्च हो गई। इसे पांच वेरिएंट में पेश किया गया है। अपडेटेड आई20 के फ्रंट और रियर डिजाइन में बदलाव हुए हैं। साथ ही कुछ नए फीचर्स भी जोड़े गए हैं। नई i20 को मैनुअल और सीवीटी, दोनों गियरबॉक्स ऑप्शन में बाजार में उतारा गया है।
i20 फेसलिफ्ट के फ्रंट में सॉफ्ट प्लास्टिक पार्ट्स को अपडेट किया गया है। कार में नए डिजाइन की ग्रिल दी गई है। ग्रिल को एक ब्लैक प्लास्टिक पार्ट की मदद से हेडलैम्प से कनेक्ट किया गया है। LED DRL थोड़ा रिवाइज्ड हुए हैं, जबकि हेडलैम्प का ओवरऑल शेप पहले जैसा ही है। इसके अलावा, Hyundai के लोगो को अब कार की बोनट पर दिया गया है, जबकि पहले यह ग्रिल में लगा होता था।
फ्रंट बम्पर में दोनों तरफ ऐरो-शेप के दो बड़े इनलेट भी हैं, लेकिन फॉग लैम्प नहीं दिया गया है। पीछे की तरफ भी बम्पर में बदलाव किए गए हैं, जिसमें डुअल-टोन फिनिश, रिपोजिशन रिफ्लेक्टर और फॉक्स-सिल्वर स्किड प्लेट शामिल हैं। साथ ही कार में एक नया अमेजन ग्रे पेंट शेड कलर ऑप्शन शामिल किया गया है।
इंटीरियर की बात करें, तो अपडेटेड आई20 के कैबिन में कोई खास बदलाव नहीं हुआ है। हां, डैशबोर्ड पर ब्लैक और ग्रे कलर में नया डुअल-टोन फिनिश जरूर शामिल किया गया है। कार के टॉप वेरिएंट में सेमी-लेदर सीट अपहोल्स्ट्री दी गई है। इसके अलावा, कंपनी ने कार की टचस्क्रीन में वॉल्यूम कंट्रोल्स के लिए अब एक नॉब दे दिया है, जबकि पहले यहां टच बटन मिलता था।
फेसलिफ्ट i20 में रिवाइज्ड एम्बिएंट लाइटिंग, डोर आर्मरेस्ट पर लेदर पैडिंग, वेलकम फंक्शन के साथ पडल लैम्प और कंपनी का साउंड्स ऑफ नेचर फीचर भी शामिल किए गए हैं।
i20 फेसलिफ्ट को सिर्फ एक पेट्रोल इंजन के साथ पेश किया गया है। इसमें 1.2-लीटर का चार-सिलिंडर इंजन है। इसके साथ 5-स्पीड मैनुअल और CVT गियरबॉक्स के विकल्प मिलते हैं। मैनुअल गियरबॉक्स के साथ यह इंजन 83hp पावर, जबकि CVT के साथ 88hp की पावर जेनरेट करता है। 115Nm का पीक टॉर्क मिलता है।
अपडेटेड आई20 को 5 वेरिएंट में पेश किया गया है। इसके मैनुअल वेरिएंट की कीमत 6.99 लाख रुपये से 9.98 लाख रुपये के बीच है। वहीं, सीवीटी वेरिएंट के दाम 9.38 लाख रुपये से 11.01 लाख रुपये के बीच है। मार्केट में इसकी टक्कर Maruti Suzuki Baleno, Toyota Glanza और Tata Altroz जैसी कारों से होगी।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Avanish Upadhyay
Select Language