Written By Harshit Harsh
Published By: Harshit Harsh | Published: Nov 23, 2023, 05:07 PM (IST)
Tata Motors और Mahindra के बाद Maruti Suzuki भी जल्द इलेक्ट्रिक SUV भारतीय बाजार में लॉन्च कर सकती है। यह कंपनी की पहली फुली इलेक्ट्रिक SUV होगी, जिसका नाम eVX हो सकता है। मारुति की इस इलेक्ट्रिक SUV की कई डिटेल्स हाल में लीक हुई है। कंपनी के अधिकारी ने यह जानकारी शेयर की है कि इस इलेक्ट्रिक SUV के कंपोनेंट लोकली बनाए जाएंगे, जिनमें बैटरी और इलेक्ट्रिक मोटर शामिल हैं। इस इलेक्ट्रिक SUV को भारत में बनाकर विदेशों में भी एक्सपोर्ट किया जा सकता है। मारुति की इस अपकमिंग इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX का सीधा मुकाबला Tata Nexon.ev से होगा।
Autocar के मुताबिक, मारुति सुजुकी के अधिकारी ने बताया कि कंपनी का भारत में कोई स्पेसिपिक मॉडल इंपोर्ट किए गए बैटरी और मोटर के साथ लॉन्च करना काफी नहीं होगा। हमारा उद्देश्य ऐसी इलेक्ट्रिक गाड़ी लॉन्च करना है, जो पूरी तरह से भारत में बनी हो। इसलिए हमारे पास लोकलाइज्ड बैटरी और मोटर बिल्ड स्केल पर होगा। यही नहीं, हम भारत से बाहर अपनी इलेक्ट्रिक गाड़ी को एक्सपोर्ट भी करेंगे।
पहले आई रिपोर्ट्स के मुताबिक, कंपनी भारतीय इलेक्ट्रिक वीकल मार्केट में Tata Nexon.ev की प्राइस रेंज के साथ उतर सकती है। कंपनी की इलेक्ट्रिक एसयूवी eVX की कीमत 15 लाख से 20 लाख रुपये के बीच हो सकती है। इस समय Tata Nexon.ev फेसलिफ्ट की कीमत 14.74 लाख रुपये से 19.94 लाख रुपये के बीच है।
मारुति सुजुकी की इलेक्ट्रिक SUV eVX के कॉन्सेप्ट मॉडल को इस साल आयोजित हुए Auto Expo 2023 में शोकेस किया गया था। इस एसयूवी में 60 kWh बैटरी मिलेगी और 550 किलोमीटर तक की रेंज मिल सकती है। हालांकि, प्रोडक्शन वर्जन में 48kWh की बैटरी मिल सकती है और इसकी रेंज 400 किलोमीटर तक की हो सकती है। मारुति-सुजुकी eVX पर बेस्ड इलेक्ट्रिस एसयूवी Toyota भी लॉन्च कर सकता है।
यह इलेक्ट्रिक कार Tata Nexon.ev के अलावा MG ZS EV को भी चुनौती दे सकती है। इसकी कीमत 22.88 लाख रुपये है। वहीं, Hyundai Creta EV को भी जल्द भारत में लॉन्च किया जा सकता है। इसे भी टेस्टिंग के दौरान कई जगह देखा गया है।