comscore

Mahindra XUV.e8 की दिखी पहली झलक, दमदार फीचर्स के साथ इस साल देगी दस्तक

Mahindra XUV.e8 से जुड़ी एक तस्वीर सामने आई है। इसमें अपकमिंग कार की पहली झलक देखने को मिली है। इससे पहले कंपनी ने Mahindra XUV 400 EV को पेश किया था।

Published By: Ajay Verma | Published: Jan 08, 2024, 10:07 AM (IST)

  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Highlights

  • Mahindra XUV.e8 पर काम चल रहा है।
  • इस अपकमिंग कार की नई तस्वीर लीक हुई है।
  • इसमें इलेक्ट्रिक कार की पहली झलक देखी जा सकती है।
  • whatsapp
  • twitter
  • facebook

Mahindra XUV.e8 पिछले कई महीनों से अपनी लॉन्चिंग को लेकर चर्चा में बनी हुई है। इस इलेक्ट्रिक कार की कई रिपोर्ट्स लीक हो चुकी हैं, जिनसे इसके संभावित फीचर्स व कीमत का पता चला है। अब इसकी एक इमेज लीक हुई है। इसमें एक्सयूवी के इलेक्ट्रिक मॉडल की पहली झलक देखी जा सकती है। इसके आने से Tata और MG Motors जैसे ब्रांड्स की ईवी को तगड़ी टक्कर मिलेगी। news और पढें: BGMI में फ्री मिल रही Mahindra BE 6 इलेक्ट्रिक कार, प्लेयर्स ऐसे करें क्लेम

ऑटो कार ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि Mahindra XUV.e8 की लीक फोटो को देखने से पता चला है कि इस पर काम किया जा रहा है। अभी इसका प्रोडक्शन पूरा नहीं हुआ है। इसका डिजाइन XUV700 से मिलता-जुलता है। ऐसे में माना जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार का नाम XUV700 EV भी रखा जा सकता है। हालांकि, ऑटो कंपनी ने अभी तक इसकी लॉन्चिंग, कीमत या फिर स्पेसिफिकेशन को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। news और पढें: BGMI में आ गई पहली इलेक्ट्रिक कार Mahindra BE 6, ऐसे करें क्लेम

मिलेगी नए डिजाइन की लाइट

रिपोर्ट में आगे बताया गया कि महिंद्रा की नई इवी में नए डिजाइन वाला LED लाइट बार देखने को मिलेगा। इसमें अन्य इलेक्ट्रिक कार की तरह ग्रिल मिलेगी। इसके अलावा, ट्रायंगुलर हेडलैंप दिए जाएंगे, जो बंपर पर लगे होंगे। हालांकि, इस तस्वीर में कार के रियर पैनल देखने को नहीं मिला है। कयास लगाएं जा रहे हैं कि इसके बैक पैनल का डिजाइन एक्सयूवी 700 के जैसा होगा। news और पढें: 5 डोर वाली थार ने मारी भारत में एंट्री, जानें कीमत

कैसे होंगे इलेक्ट्रिक कार के फीचर्स

पिछले दिनों आई रिपोर्ट्स की मानें, तो Mahindra XUV.e8 में डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर मिलेगा, जबकि सेंटर में बड़ा इंफोटेनमेंट कंसोल दिया जाएगा, जो Android Auto और Apple Car Play से लैस होगा। इसमें टच-बेस्ड क्लाइमेट कंट्रोल पैनल के साथ-साथ 2-स्पोक स्टीयरिंग वील और 360 डिग्री कैमरा दिया जाएगा।

अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार में पार्किंग सेंसर्स से लेकर पावर विंडोज और ICE-पावर्ड सीट्स तक मिलने की उम्मीद है। इसकी कीमत भी एक्सयूवी 700 के आसपास रखी जा सकती है और इसे कई आकर्षक कलर ऑप्शन के साथ बाजार में उतारा जाएगा।

मोटर डिटेल

महिंद्रा अपनी इलेक्ट्रिक कार में दमदार मोटर दे सकती है, जो 350hp तक की पावर जनरेट करेगी। इसमें ऑल-वील ड्राइव सिस्टम और 80kWh तक की बैटरी मिल सकती है।

कब देगी मार्केट में दस्तक

महिंद्रा ईवी से जुड़ी तमाम लीक्स और रिपोर्ट्स सामने आ चुकी हैं। इन सभी दावा किया जा रहा है कि अपकमिंग इलेक्ट्रिक कार को दिसंबर 2024 में पेश किया जाएगा। आपको बता दें कि ऑटो मेकर महिंद्रा ने पिछले साल जनवरी में Mahindra XUV 400 EV को भारत में लॉन्च किया था। इस कार की कीमत 15.99 लाख रुपये से शुरू होती है।