
Mahindra XUV300 फेसलिफ्ट को जल्द भारत में पेश किया जा सकता है। यह भारत में बिकने वाले लोकप्रिय कॉम्पैक्ट एसयूवी में से एक है। इस कार को टेस्टिंग के दौरान कई बार सड़कों पर स्पॉट किया जा चुका है। अब इस गाड़ी की कई तस्वीरें सामने आई हैं, जिसमें फ्रंट और रियर डिजाइन की झलक देखी जा सकती है। गाड़ी के इंटीरियर के बारे में भी कई खुलासे हुए हैं। आइए जानते हैं महिंद्रा की इस गाड़ी के बारे में…
Mahindra ने XUV300 फेसलिफ्ट की लॉन्चिंग अभी कंफर्म नहीं की है, लेकिन सामने आई कई लीक रिपोर्ट्स के मुताबिक, इसे जल्द भारतीय बाजार में उतारा जा सकता है है। रिपोर्ट की माने तो गाड़ी को अगले साल यानी 2024 में लॉन्च किया जा सकता है। इसकी शुरुआती कीमत 9 लाख रुपये हो सकती है। महिन्द्रा की यह कार, टाटा नेक्सन, किआ सोनेट, मारुति ब्रेजा जैसी कॉम्पेक्ट SUV को कड़ी टक्कर दे सकती है।
XUV300 के फेसलिफ्ट मॉडल की कई तस्वीरें लीक हो चुकी हैं। इन लीक तस्वीरों से पता चलता है कि गाड़ी के डिजाइन में कई बदलाव किए गए हैं। गाड़ी में ड्रॉप-डाउन LED डे-टाइम रनिंग लैंप मिल सकती है। XUV300 का अपकमिंग फेसलिफ्ट मॉडल XUV700 और BE रेंज से काफी मिलता जुलता होगा। गाड़ी के रियर की बात करें तो टेलगेट को नया डिजाइन मिल सकता है। कंपनी गाड़ी में नए सी शेप्ड LED टेल लाइट्स और एक नया रूफ स्पॉयलर दे सकती है। कयास लगाए जा रहे हैं कि इसमें अलॉय वील्स का एक नया सेट भी मिल सकता है।
XUV 300 फेसलिफ्ट के लीक हुए फोटोज से पता चलता है कि इंटीरियर में भी अपडेट किया गया है। गाड़ी में एक नया डैशबोर्ड मिलेगा जिसमें फ्लोटिंग इंफोटेनमेंट डिस्प्ले के साथ नए बटन और स्विच मिलेंगे। इसके अलावा इसमें नया डिजाइन किया गया सेंटर कंसोल मिलने की उम्मीद है। बता दें, मौजूदा XUV300 में 7 इंच का इंफोटेनमेंट सिस्टम मिलता है। अपकमिंग मॉडल को नए एयर कंडीशन वेंट, एक ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, नए स्विचगियर से लैस किया जा सकता है। रिपोर्ट की मानें, तो XUV 300 के फेसलिफ्ट वर्जन में भी मौजूदा मॉडल की तरह ही 1.2 लीटर टर्बो पेट्रोल और 1.5 लीटर डीजल इंजन दिया जा सकता है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Harshit Harsh
Select Language