
KTM 1390 Super Duke R सुपरनेकेड बाइक को रिवील कर दिया गया है। इस बाइक में 990 Duke वाली हेडलाइट दी गई है, जिसका डिजाइन काफी यूनीक है। इसमें LED लाइटिंग के साथ-साथ क्रूज कंट्रोल और पांच राइडिंग मोड दिए गए हैं। इसके अलावा, बाइक में KTMConnect फंक्शन मिलता है। इसकी मदद से आप अपने स्मार्टफोन को बाइक से कनेक्ट कर सकते हैं। आइए विस्तार से जानते हैं केटीएम की नई बाइक के बारे में…
KTM 1390 Super Duke R नेकेड बाइक है। इसको स्पोर्टी लुक दिया गया है। इसका वजन भी काफी हल्का है। इसकी सीट हाइट 834mm है और ग्राउंड क्लीयरेंस 149mm है। इसमें LED हेडलाइट दी गई है, जो 990 Duke से ली गई है। इसका फ्यूल टैंक 17.5 लीटर है। कंपनी का कहना है कि इसके फ्यूल टैंक को बढ़ाने के लिए एयरबॉक्स को रीडिजाइन दिया गया है। हालांकि, इसके सस्पेंशन और ब्रेकिंग हार्डवेयर में कोई बदलाव नहीं किया गया है।
KTM की इस बाइक में 1,350cc का LC8 V-Twin इंजन दिया गया है। इसका इंजन 10,000rpm पर 190hp की पावर और 8,000rpm पर 145Nm टॉर्क जनरेट करता है। इसमें 5-स्पीड गियरबॉक्स मिलेगा।
KTM बाइक में पांच राइडिंग मोड मिलते हैं। इनमें Rain, Street, Sport, Performance और Track मोड शामिल हैं। इसमें क्रूज कंट्रोल और KTMConnect फंक्शन दिया गया है। इसकी मदद से फोन को कनेक्ट किया जा सकता है। इसके अलावा, बाइक में एडजस्टेबल 5-स्टेप विली कंट्रोल मिलता है।
केटीएम ने अभी तक KTM 1390 Super Duke R की लॉन्चिंग या फिर कीमत को लेकर किसी तरह की जानकारी नहीं दी है। उम्मीद है कि इस नेकेड बाइक को 2024 की शुरुआत में लॉन्च किया जाएगा। इसकी कीमत प्रीमियम रेंज में रखी जाएगी।
KTM 1390 Super Duke R के साथ Duke R Evo से भी पर्दा उठाया गया है। दोनों बाइक का डिजाइन मिलता-जुलता है। इस बाइक में फैक्टरी लॉन्च फंक्शन दिया गया है, जो क्विक स्टार्ट प्रदान करता है। इसकी कीमत और उपलब्धता को लेकर कोई जानकारी नहीं दी गई है।
टेक्नोलॉजी और ऑटोमोबाइल की लेटेस्ट खबरों के लिए आप हमें व्हाट्सऐप चैनल, फेसबुक, यूट्यूब और X, पर फॉलो करें।Author Name | Ajay Verma
Select Language